Thursday, November 5, 2015

आई.पी.एम संदेश


      भारत एक कृषि‍ प्रधान देश है । 125 करोड़ देशवासियों के लिए पर्याप्‍त भोजन, किसी प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए पर्याप्‍त भोजन या अनाज का भंडारण तथा अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार में भाग लेने हेतु अन्‍तरराष्‍ट्रीय व्‍यापार के मानकों के बराबर गुणवत्‍तायुक्‍त अनाज, फल व सब्जियां पैदा करना हमारा  उत्‍तरदायित्‍व ही नहीं बल्कि आवश्‍यकता भी है । उपरोक्‍त आवश्‍यकता की पूर्ति हेतु भोजन का उत्‍पादन करते समय हमें इस बात का ध्‍यान रखना भी परम आवश्‍यक है कि इसके लिए हम ऐसी तकनीकों का प्रयोग करें जिसका हमारे व हमारे बीच पाये जाने वाले जानवरों, पक्षियों के स्‍वास्‍थ्‍य तथा पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव न पड़े एवं फसल पर्यावरण में पाये जाने वाले लाभदायक जीवों का संरक्षण भी हो सके । इसके लिए हमें रसायन रहित आई.पी.एम आधारित विधियों को अधिक से अधिक प्रोत्‍साहित करना चाहिए ।
आओ हम सब मिलकर इस विषय पर चिंतन करें एवं कृषकों के बीच में इन विधियों का प्रचार एवं प्रसार करें तथा उनको इन विधियों के प्रयोग करके फसल उत्‍पादन करने के लिए प्रेरित करें । याद रखिये रासायनिक कीटनाशक हमारे स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर्यावरण के लिए हानिकारक हैं । इनका उपयोग सावधानी एवं अंतिम उपाय के रूप में ही करें । 

No comments:

Post a Comment