Tuesday, January 19, 2016

संदेश

   वनस्‍पति संरक्षण संगरोध एवं संग्रह निदेशालय की सभी योजनाओं (schemes) की सभी गतिविधियां एक दूसरे की पूरक (complementary / supplementary) हैं जो एक दूसरे पर आधारित हैं जिनका एक ही उद्देश्‍य है कि कम खर्चे में अधिक से अधिक व सुरक्षित खाने योग्‍य व अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व अर्न्‍तराज्‍यीय व्‍यापार के लिए उपयुक्‍त खाद्य-पदार्थ इस प्रकार की विधियों का प्रयोग करके पैदा करे जिससे मनुष्‍य व पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर्यावरण तथा खेत परिस्थिातिक तंत्र पर विपरीत प्रभाव न पड़े । अन्‍तर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार के मानकों के बराबर उत्‍पादित खाद्य-पदार्थ में नाशीजीवों एवं नाशीजीवनाशकों (पेस्‍टीसाइड) से मुक्‍त हों या जिनमें पेस्‍टीसाइड की अवशेषों की मात्रा अन्‍तर्राष्‍ट्रीय मानकों के बराबर या कम हो । इसके लिए इस निदेशालय के सभी स्‍कीमों के कार्याकर्ताओं के बीच में आपसी तालमेल एवं समन्‍वय (co-ordination) स्‍थापित करके काम करना पड़ेगा तथा एक दूसरे के ज्ञान एवं काम का साझा करना पड़ेगा एवं आइसोलेशन में काम करने की आदत को बदलना पड़ेगा । इसके अलावा इस सभी स्‍कीमों के कार्यकर्ताओं को अपना विभिन्‍न मानसिक सोचों को एकीकृत करके ऊपर बताये गये उद्देश्‍यों को प्राप्‍त करने हेतु एक ही दिशा की ओर प्रयासरत एवं कार्य करना पड़ेगा । आओ हम सब इस परमार्थ एवं पुरुषार्थ के कार्य के भागीदार बने तथा मनुष्‍य, पशुओं तथा धरती मां को अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य प्रदान करें तथा इनको पीने के लिए सुरक्षित भोजन, जल व वायु प्रदान करें । इसके अतिरिक्‍त जलाशयों, नदियों, तथा अन्‍य जल स्रोतों को कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले प्रदूषण से बचायें तथा खाद्य सुरक्षा, जैव सुरक्षा, जैव विविधता, फसल पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा को सुनिश्चित करे ।     


No comments:

Post a Comment