अक्सर यह भी देखा गया है कि विशेष तौर से शहरों के आसपास की जाने वाली फसलों में किसान सीवरेज तथा औद्योगिक इकाइयों से निकलने वाला जहरीला पानी भी सिंचाई के काम में लाते हैं जिससे फसल जहरीली पैदा होती है l ,अतः हमें इन पानी का उपयोग सिंचाई के लिए नहीं करना चाहिए l रसायनिक पेस्टिसाइड्स एवं फर्टिलाइजर्स के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवाणु जो की फसल उत्पादन में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं की संख्या भी नष्ट हो रही है l मिट्टी स्वस्थ फसल के उत्पादन में महत्वपूर्ण योगदान देती है अतः हमें मृदा स्वास्थ्य का ध्यान में रखकर मृदा स्वास्थ्य कार्ड में दी गई सिफारिशों के अनुसार रसायनिक उर्वरकों का इस्तेमाल करके स्वस्थ फसल उगानी चाहिए l
यह भी देखा गया है कि जिन स्थानों पर हम अधिक पानी चाहने वाले फसलों का लगातार उत्पादन करते हैं उन स्थानों पर भूमि जल स्तर काफी नीचे जाने लगा है l अतः ऐसे स्थानों पर हमें उचित फसल चक्र बदलना चाहिए तथा कम पानी वाली फसलों के उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए इस बारे में माननीय प्रधानमंत्री जी का पर ड्रॉप मोर crop प्रति बूंद अधिक फसल वाला मंत्र को अपनाना चाहिए तथा पानी का सीमित एवं न्यायोचित ढंग से उपयोग करना चाहिए l पानी का खेतों में ही संरक्षण करना चाहिए तथा टपक सिंचाई एवं फवारा सिंचाई तथा संरक्षित खेती का को बढ़ावा देना चाहिए l
स्वस्थ एवं सुरक्षित फसल के उत्पादन हेतु बिना रसायनिक वाली विधियों को बढ़ावा देना चाहिए तथा रसायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों को सिर्फ आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए ही प्रयोग करना चाहिए l
उपरोक्त कृषि इनपुट के अलावा ग्लोबल वार्मिंग तथा जलवायु परिवर्तन जैसी विश्व स्तरीय समस्याएं भी फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा में अपना विशेष महत्व रखती हैं अतः हमें ऐसा फसल चक्र एवं ऐसी फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा तकनीक इस्तेमाल करना चाहिए जो केउपरोक्त ग्लोबल वार्मिंग एवं क्लाइमेट जैसे आपदाओं से होने वाली समस्याओं का निदान कर सकेंl.
स्वस्थ फसल उत्पादन हेतु गुणवत्ता युक्त बीज, गुणवत्ता युक्त कीटनाशक एवं उर्वरक ,जैविक उपाय ,फसल निगरानी आदि सभी उपायों एवं तकनीकों को समेकित रूप से प्रयोग करना चाहिए तथा रसायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों की ओवरडोज प्रयोग नहीं करनी चाहिए l रसायनिक कीटनाशकों का उपयोग सी आई बी एंड आर सी के सिफारिश के अनुसार ही करना चाहिए इसके लिए हाल ही में पेस्टिसाइड मैनेजमेंट बिल 2020 भारत सरकार की कैबिनेट ने पास कर दिया है जिसका उद्देश्य गुणवत्तापूर्ण रसायनिक व जैविक कीटनाशकों की कृषकों को आपूर्ति करना है l
भारत सरकार के वनस्पति संरक्षण sangrodh एवं संग्रह निदेशालय के अधीनस्थ केंद्रीय एकीकृत नासिजीव प्रबंधन केंद्रों के द्वारा ग्रो सेफ फूड अभियान 2014 से चलाया गया इस अभियान के तहत पेस्टिसाइड्स के जुडिशियस यूज को बढ़ावा देने के लिए एक संदेश वाले होर्डिंग विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर देश के हर प्रदेश मैं लगाए गए और जागरूकता पैदा की गई की कीटनाशकों का उपयोग सही फसल ,सही पेस्ट ,सही टाइम ,पर सही मात्रा में, तथा सही विधि अपनाकर करें lइसके साथ-साथ यह भी बताया गया कि कीटनाशकों का उपयोग सीआई बी एंड आरसी के द्वारा दी गई संस्तुति के अनुसार ही करें जिससे कीटनाशकों का फसलों में कम उपयोग हो सके और सुरक्षित एवं स्वस्थ फसल पैदा की जा सके l
इसके अतिरिक्त अंतरराष्ट्रीय व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त तथा स्वस्थ कृषि उत्पादों के उत्पादन के लिए कीड़े बीमारियों खरपतवार ओं एवं कीटनाशकों के अवशेषों से मुक्त कृषि उत्पादों को पैदा करने के लिए विभिन्न प्रकार के कदम उठाए गए हैं, जैसे एक्सपोर्ट या निर्यात किए जाने वाले कृषि उत्पादों का उत्पादन एपी डा के देखरेख में सिर्फ रजिस्टर्ड कृषकों के द्वारा ही किया जाना तथा उनका निर्यात से पूर्व विस्तृत इंस्पेक्शन करने के लिए पैक हाउसेस बनाना और उन्हीं पैक हाउस में से हो करके उनका इंफेक्शन करना और निर्यात के लिए फाइटोसैनिटरी सर्टिफिकेट प्रदान करना l
Let's Grow healthy crop for healthy Nation
स्वस्थ राष्ट्र बनाने हेतु स्वस्थ फसल उगाएं
जहरीली खेती को सुरक्षित खेती में बदलें
No comments:
Post a Comment