1. सामुदायिक स्वास्थ्य अथवा कम्युनिटी हेल्थ पर विपरीत प्रभाव ना पड़े l
2. पर्यावरण प्रदूषित ना होl
3. पारिस्थितिक तंत्र हमेशा क्रियाशील या सक्रिय रहेl
4. प्रकृति ,समाज ,जैव विविधता महफूज रहे l
5. क्षति ग्रस्त पारिस्थितिक तंत्र का पुनर स्थापन हो सके l
6. फसल उत्पादन लागत न्यूनतम रहे l
7. सुरक्षित भोजन अथवा जहर मुक्त भोजन का उत्पादन हो सके l
8. व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन हो सके l
9. सुरक्षित भोजन के साथ साथ खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके l
10. समाज हमेशा स्वस्थ रहेl
11. कृषकों की आय में वृद्धि हो सकेl
12. भरपूर फसल, वाजिब दाम ,खुशहाल किसान हो सके l
13. निर्यात योग्य फसल उत्पादों का उत्पादन हो सके l
14. समाज, प्रकृति व जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके l
15. कृषकों के जीवन स्तर में सुधार हो सके l
16. जीडीपी पर आधारित विकास के साथ-साथ पर्यावरण, प्राकृतिक, सामाजिक, पारिस्थितिक तंत्र का भी विकास भी सुनिश्चित हो सके l
16. खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ पोषण सुरक्षा सुनिश्चित हो सके l
17. लाभदायक जीवो का फसल पारिस्थितिक तंत्र में संरक्षण हो सके l
18. जलवायु परिवर्तन तथा ग्लोबल वार्मिंग के विपरीत व हानिकारक प्रभाव निष्क्रिय हो सके l
No comments:
Post a Comment