Tuesday, October 6, 2020

आई पीएम का कृषि विकास एवं कृषक संपन्नता मैं योगदान के बारे में कुछ विचार

दोस्तों किसी भी देश के विकास  विकास में वैज्ञानिकों इंजीनियरों राजनीतिज्ञ एवं प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा कृष को व कृषि श्रमिकों का विशेष योगदान होता है  कृष को या  कृषि श्रमिकों के योगदान के बगैर किसी भी देश का विकास संभव नहीं है कृषक हमारे अन्नदाता है जो हमारे जीवन को चलाने के लिए हमें अन्य भोजन प्रदान करते हैं इसी प्रकार से कृषि श्रमिकों एवं अन्य श्रमिकों का देश के इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण एवं विकास हेतु महत्वपूर्ण योगदान होता है जिस के बगैर इंफ्रास्ट्रक्चर विकास संभव नहीं है परंतु हमारे ही देश में नहीं बल्कि विश्व के अधिकतर देशों में कृष को एवं कृषि श्रम को तथा अन्य श्रमिकों को उपेक्षित किया जाता रहा है उनके द्वारा पैदा की गई कृषि उत्पादकों का उचित मूल्य को निर्धारण करने  का अधिकार उन्हें नहीं दिया गया है जबकि किसी उद्योगपति को उनके द्वारा निर्माण की गई की जाने वाली सभी औद्योगिक चीजों के मूल्य निर्धारण का अधिकार तूने ही दिया गया है यह चीज हमारे हिसाब से ठीक नहीं है l  कृषि के क्षेत्र में समय-समय पर वैज्ञानिकों के द्वारा अनेक मॉड्यूल विकसित किए गए जिनका उपयोग करके कृष कौन है कृषि उत्पादन विशेष तौर से अनाज के उत्पादन में गुणात्मक वृद्धि प्राप्त कर ली है l
  स्वस्थ एवं संपूर्ण समाज के निर्माण हेतु     प्रकृति व समाज के बीच में तालमेल रखते हुए तथा इन को वा इन के संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए खाने के लिए सुरक्षित भोजन तथा बेचने के लिए गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन करने हेतु आई पीएम  अपनाएं  l

No comments:

Post a Comment