Tuesday, January 3, 2023

सबक सीखने के लिए क्या हादसा होना जरूरी है

कमबख्त कौन सीखता है बातों से
सबक सीखने के लिए एक हादसा होना जरूरी है
कृषि रसायनों से संबंधित सैकड़ों हादसों से भी ना समझ पाए यह लोग l
यूं तो कृषि रसायनों से जुड़े हुए सैकड़ों हादसे होते हैं रोज
बड़े बड़े हादसों से भी न समझ पाए हम लोग
केरला की फोलीडोल ट्रेजडी(late 1950s) हो या कासरगोड एंडोसल्फान का प्रलय भोपाल का गैस कांड हो या सैकड़ों किसानों की आत्महत्या है यह सभी है मानवता को हिला देने वाली दुर्घटनाएं
कृषि रसायनों की इन दुर्घटनाओं के मकड़जाल से ना निकल पाए हम लोग
निर्यात किए गए कृषि उत्पादों मैं रसायनों की मात्रा आवश्यकता से अधिक होने पर कई बार निर्यात किए गए कंसाइनमेंट  वापस आते हैं, फिर भी चेत पाए हम लोग



No comments:

Post a Comment