Friday, December 18, 2020

आईपीएम क्रियान्वयन केकुछ सिद्धांत

आई पीएम वनस्पति संरक्षण की एक विचारधारा है जो वनस्पति संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण ,प्रकृति व समाज प्रेम को भी दर्शाती है l
  IPM अहिंसा ,सहानुभूति ,सहनशीलता ,संवेदनशीलता एवं सामंजस्य के सिद्धांत पर आधारित वनस्पति संरक्षण की एक विचारधारा है l
 आईपीएम फसल पारिस्थितिक तंत्र की सतत निगरानी एवं नियत कालीन विश्लेषण के आधार पर लिए गए निष्कर्ष के साथ-साथ अपनी बुद्धि ,विवेक तथा अनुभव के अनुसार लिए गए निर्णय के आधार पर फसलों में कृषि क्रियाओं का क्रियान्वयन करने के सिद्धांत पर आधारित है l
  आईपीएम के सभी भागीदारों के बीच में घर की गई रसायनिक कीटनाशकों को वरीयता पूर्वक प्रयोग की जाने वाली मानसिकता को बदल कर रसायनिक कीटनाशकों को सिर्फ इमरजेंसी अथवा आपातकाल परिस्थिति के निपटान हेतु प्रयोग करने वाली मानसिकता में परिवर्तित करना आई पीएम का प्रमुख उद्देश्य है l
 IPM के क्रियान्वयन हेतु वनस्पति संरक्षण या प्लांट प्रोटक्शन अथवा नासि जीव प्रबंधन कि उन परंपरागत एवं नवीन वैज्ञानिक तकनीकों को समेकित रूप से प्रयोग करते हैं जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य, पारिस्थितिक तंत्र पर्यावरण  ,प्रकृति व समाज पर विपरीत प्रभाव ना पड़ता हो और प्रकृति व समाज के लिए उपयुक्त या सूटेबल हो l
आईपीएम के विभिन्न भागीदारों को रसायनिक कीटनाशकों के दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक करना तथा इनके स्थान पर जैविक कीटनाशकों और परंपरागत बगैर  रसायन वाली  विधियों को बढ़ावा देने के बारे में उनका प्रशिक्षण ,प्रदर्शन तथा शिक्क्षित करके निपुण बनाना  आई पीएम का मुख्य उद्देश्य है l
         जहां तक काम चलता हो गीजा से
          वहां तक बचना चाहिए दवा से
 

No comments:

Post a Comment