प्राप्त किए जा सकते हैं l
2. भारतीय काम करने की संस्कृति (इंडियन वर्किंग कल्चर) मैं किसी भी विचारधारा या कंसेप्ट का
क्रियान्वयन बिना सरकार की मर्जी के नहीं किया जा सकता l
3. आईपीएम के इनपुट्स की उपलब्धता कृषकों के द्वार पर सुनिश्चित करना आई पीएम की रणनीति का प्रमुख घटक है l परंतु इसका अर्थ यह नहीं है कि आईपीएम के इनपुट्स के विना आई पीएम का क्रियान्वयन नहीं किया जा सकता l आई पीएम इनपुट IPM के क्रियान्वयन हेतु सिर्फ सुविधा प्रदान कर सकते हैं l आईपीएम इनपुट्स की ना मौजूदगी में मौजूद सही आईपीएम इनपुट्स को या सही आई पीएम विधियों को सही तरीके से अर्थात प्रकृति व समाज ,पारिस्थितिक तंत्र आदि के लिए हितैषी तरीकों से सही समय पर प्रयोग करके कृषि में रसायनों के प्रयोग को कम किया जा सकता है l यह है रणनीति भी IPM रणनीति का प्रमुख घटक है l आईपीएम के इनपुट्स के की उपलब्धता कृष को के द्वार पर सुनिश्चित करने हेतु आईपीएम के inputs का बड़े पैमाने पर औद्योगिक स्तर पर उत्पादन करना आईपीएम क्रियान्वयन को सुविधा प्रदान करने के लिए अति आवश्यक आवश्यकता है जिसके लिए सरकार का सहयोग, एवं इच्छा शक्ति परम आवश्यक है l जिसके बिना IPM इनपुट्स की उपलब्धता कृषकों के द्वार पर सुनिश्चित नहीं हो सकती l
4. आई पीएम के क्रियान्वयन हेतु कृषकों के दिमाग में घर की गई रसायनिक कीटनाशकों के प्रयोग की वरीयता को बदलकर इनके स्थान पर जैविक कीटनाशकों के प्रयोग की वरीयता की मानसिकता को प्राथमिकता देना, रसायनिक विधियों की जगह जैविक विधियों के प्रयोग की प्राथमिकता को बढ़ाना ,खेतों में पाए जाने वाले सभी लाभदायक जीवो की संख्या का खेतों में संरक्षण करते हुए, खेतों में पाए जाने वाले लाभदायक या हानिकारक जीवो के संख्या का सतत निगरानी के साथ आकलन करते हुए तथा फसल पारिस्थितिक तंत्र विश्लेषण के अनुसार फसलों में उठाए जाने वाले कदमों या अपनाई जाने वाली विधियों जिसमें रसायनिक विधियों का प्रयोग सिर्फ आपातकालीन स्थिति के निपटान हेतु किया जाना आईपीएम रणनीति के प्रमुख कदम तथा आवश्यकताएं हैं l
5. विभिन्न विभागों के द्वारा बनाई गई आईपीएम पैकेज आफ प्रैक्टिसेज मैं शामिल की गई विधियों के अलावा अन्य सामाजिक, आर्थिक व्यापारिक एवं विपणन संबंधी,पारिस्थितिक तंत्र ओं, राजनैतिक तथा जैव विविधता एवं प्रकृति एवं जलवायु परिवर्तन से संबंधित विभिन्न समस्याओं के निपटान हेतु अपनाए जाने वाले कदमों एवं विधियों को भी IPM क्रियान्वयन हेतु अपनाई जाने वाली रणनीति मैं शामिल करना अति आवश्यक है इसके लिए भी अलग से राजनीतिक एवं प्रशासनिक इच्छा शक्ति एवं सोच की परम आवश्यकता है l
6 . अधिकतर यह देखा गया है की IPM के क्रियान्वयन हेतु रणनीति बनाते समय IPM के सभी भागीदार जिसमें वैज्ञानिक ,प्रचार एवं प्रसार कार्यकर्ता, राजनीतिज्ञ, प्रशासनिक अधिकारी शामिल होते हैं यह भूल जाते हैं कि IPM वनस्पति संरक्षण के साथ-साथ प्रकृति व उसके सभी संसाधनों ,पारिस्थितिक तंत्र ओं ,जैव विविधता, सामुदायिक स्वास्थ्य ,पर्यावरण तथा समाज को स्वस्थ, सुरक्षित एवं संपन्न बनाने हेतु एक सामाजिक आंदोलन भी हैl अतः आईपीएम के क्रियान्वयन हेतु रणनीति बनाते समय ऐसी विधियों का समावेश किया जाए जो समाज व प्रकृति तथा उससे जुड़े हुए सभी संसाधनों एवं तंत्रों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक हो l
7. जब तक काम चले गीजा से
तब तक दूर रहो दवा से
8.