Theme by
Ram Asre
IPM फसल उत्पादन, फसल रक्षा एवं फसल प्रबंधन की पद्धति या प्रणाली को समाज व प्रकृति के लिए सुरक्षित बनाने हेतु आईपीएम के सभी प्रकार के भागीदारों को आईपीएम क्रियान्वयन हेतु जागरूक करके उनको आईपीएम क्रियान्वयन हेतु प्रेरित करने के लिए एक प्रकार का कौशल विकास , प्रेरक एवं जागरूकता सृजन करने का कार्यक्रम है l यह कृषि में रसायनों के प्रयोग को कम करने के लिए एक प्रकार का सामाजिक आंदोलन है जिससे कम से कम खर्चे में तथा समाज, पर्यावरण ,पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता ,प्रकृति और समाज को कम से कम बाधा पहुंचाते हुए अधिक से अधिक ,स्वस्थ, सुरक्षित फसल उत्पादन किया जा सके एवं सुरक्षित भोजन के साथ साथ खाद्य सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा सके l थीम--- द्वारा
राम आसरे
No comments:
Post a Comment