Friday, March 5, 2021

IPM एक

1.   Integrated pest management या आई पीएम  pest management की विधि नहीं है बल्कि यह एक विचारधारा है जिसके अनुसार कम से कम खर्चे में खेती में कम से कम रसायनों का उपयोग करते हुए पर्यावरण पारिस्थितिक तंत्र जैव विविधता प्रकृति व उसके संसाधनों तथा समाज को कम से कम बाधा पहुंचाते हुए अधिक से अधिक भरपूर एवं स्वस्थ फसल  का उत्पादन किया जाता है l
2. IPM सभी आईपीएम भागीदारों को आईपीएम क्रियान्वयन करने हेतु जागरूक कर करने एवं उन को प्रेरित करने वाला एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है l
3. IP  M कृषि में रसायनों के उपयोग को कम करने वाला एक सामाजिक आंदोलन  है l
4. IPM  सभी भागीदारों को सुरक्षित एवं स्वस्थ फसल उत्पादन करने के लिए सक्षम बनाने वाला एक कौशल विकास का कार्यक्रम है l
5. यह एक प्रकार का कृष को सहित सभी आईपीएम भागीदारों में उनकी मानसिकता परिवर्तन का कार्यक्रम है l
6. पर्यावरण प्रकृति व उसके संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए एवं संरक्षण करते हुए वनस्पति संरक्षण करने वाला एक कार्यक्रम है l
7.  IPM वनस्पति संरक्षण के साथ-साथ पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र ,जैव विविधता ,प्रकृति व उसके संसाधनों को सुरक्षित तथा समाज को स्वस्थ एवं संपन्न बनाने वाला एक सामाजिक आंदोलन है l
8. IPM  फसल उत्पादन फसल रक्षा एवं फसल प्रबंधन को पर्यावरण पारिस्थितिक तंत्र जैव विविधता प्रकृति एवं समाज के लिए सुरक्षात्मक बनाने का एक तरीका है l
9. अधिक भोजन उगाने  से बदलकर  अधिक भोजन के साथ साथ गुणवत्ता युक्त भोजन गाने का कार्यक्रम है l
10.कृषि में हरित क्रांति के साथ-साथ गुणवत्ता क्रांति लाने वाला कार्यक्रम है l
11. जहरीली खेती को सुरक्षित खेती में परिवर्तित करने के लिए प्रथम सोपान है l
12 जीवन. प्रकृति  और पर्यावरण  तथा समाज जुड़ी हुई वनस्पति संरक्षण की एक विचारधारा है l

No comments:

Post a Comment