Thursday, April 22, 2021

आईपीएम का अभिप्राय

 Integrated Pest Management(IPM)  का अभिप्राय 
 IPM  का अभिप्राय ना सिर्फ नाशि जीवो  की संख्या के प्रबंधन से है बल्कि  इसके साथ साथ संपूर्ण फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा पद्धतियों में उचित फेरबदल करते हुए स्वस्थ एवं सुरक्षित फसल उत्पादन को इष्टतम स्तर पर रखते हुए पर्यावरण ,पारिस्थितिक तंत्र ,जैव विविधता ,प्रकृति व उसके संसाधनों एवं सामाजिक जरूरतों  का प्रबंधन करते हुए संपूर्ण फसल स्वास्थ्य प्रबंधन के साथ-साथ संपूर्ण फसल प्रबंधन से है l
IPM is the holistic approach for the management of total crop health,Environment, ecosystem, biodiversity, nature and its resources and needs of the society through manipulation and management of crop production and protection system to produce safe crops with their optimum  yield. 




No comments:

Post a Comment