कीटनाशक नासि जीवो से अधिक हानिकारक होते हैं।
2.All the organisms found in Agroecosystem are not harmful or the pests.
फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले सभी जीव हानिकारक नहीं होते हैं।
3.All the pests must not be controlled.
सभी नासि जिओ को नियंत्रित नहीं करना चाहिए।
4.Calender based application of chemical pesticides are neither useful not needed or requiredfor crop production.
कैलेंडर पर आधारित रसायनिक कीटनाशकों का प्रयोग फसल उत्पादन हेतु ना तो अपरिहार्य होता है और ना ही लाभदायक होता है।
5.Abiotic factors are more significant than the biotic factors in crop production.
फसल उत्पादन हेतु जैविक कारकों की तुलना में अजैविक कारक अधिक महत्वपूर्ण होते है
6.A plenty of useful organisms are also found in Agroecosystem which regulates the pests population and maintain the pests population below economic threshold level.
फसल पारिस्थितिक तंत्र में ऐसे लाभदायक जीव बहुतायत में पाए जाते हैं जो नासि जीवो की संख्या की वृद्धि को नियंत्रित करते हैं और उनको आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखने में सहायक होते हैं।
7, Plants have their each and every parts more than their requirement.
पौधे में प्रत्येक भाग उनकी आवश्यकता से अधिक मात्रा में पाए जाते हैं ।
8.Plants have an ability to tolerate loss due to biotic and abiotic infestations up to some r extent.
पौधों में जैविक व अजैविक आक्रमण को कुछ हद तक सहन करने की क्षमता होती है।
9. We can reduce the use of chemical pesticides up to some extent with regular and constant crop pest Surveillance.
नासिजीवो की सतत निगरानी मात्र से ही कीटनाशकों के प्रयोग को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
10.To reduce the use of chemical pesticides and fertilizers and to promote the use of bio pesticides is the main objective of IPM .
आईपीएम का लक्ष्य रसायनिक कीटनाशकों के प्रयोग को सीमित रखना
तथा जैविक कीटनाशकों के प्रयोग को बढ़ावा देना है ।
11.Nature has its own system which need not to be disturbed without any specific reason.
प्रकृति की अपनी व्यवस्था है जिसमें बिना विशेष कारण के व्यवधान डालना उचित नहीं है ।
12.Let us motivate ,educate and facilitate to implement or to adopt IPM.
आईपीएम अपनाने हेतु लोगों को प्रेरित करें ,शिक्षित करें तथा इसकी सहूलियत प्रदान करें ।
13.Lets learn from our own and farmers experiences.
कृष को और अपने स्वयं के अनुभव से सीखे ।
14.Popularise IPM technique to public.
आई पी एम तकनीक को जन-जन तक पहुंचाएं ।
15.Lets include tradditional and innovative technology in IPM.
खेती से संबंधित पारंपरिक तथा नवीनतम प्रौद्योगिकी को आईपी एम में शामिल करें ।
16.Lets conduct weekly crop pest Surveillance of the field so that a suitable strategy can be made baded on the actual field situation.
सप्ताह में एक बार खेतों की निगरानी अवश्य करें ताकि वास्तविक स्थिति पर आधारित रणनीति बनाई जा सके ।
17,Let's conserve the farmers friends on the crop fields .
फसलों मैं कृषकों के मित्र जीवो को खेतों में संरक्षित करें ।
18.IPM is a joint effort of the farmers and scientists .
आईपी एम कृष को एवं वैज्ञानिकों का संयुक्त और सम्मिलित प्रयास है।
19. Natural farming is the improved version of I P M.
प्राकृतिक खेती आई पीएम का ही एक सुधरा हुआ रूप है।
20.IPM is a social movement to maintain harmony with nature and society.
आई पी एम प्रकृति और समाज के बीच में सामंजस्य स्थापित करने हेतु एक प्रकार का सामाजिक आंदोलन है।
21.Tolerate the crop loss due to pests up to the pest population below economic threshold level.Pest population below economic threshold level is required for the survival of beneficial organisms found in Agroecosystem.
हानिकारक जीवो की संख्या के द्वारा फसलों का आर्थिक हानि स्तर के नीचे तक होने वाले नुकसान को सहन करें ।
हानिकारक जीवों की आर्थिक हानि स्तर के नीचे की संख्या फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले लाभदायक जीवो के जीवित एवं पारिस्थितिक संतुलन रहने के लिए आवश्यक होती है ।
22.Control only those pests first which do not provide us sufficient time tocontr them .
उन हानिकारक जीवो को पहले नियंत्रण करना चाहिए जो नियंत्रण हेतु हमें पर्याप्त समय नहीं प्रदान करते हैं।
23.Plants have an ability to sustain themselves undercertain adverse conditions up to some extent.
पौधों में विपरीत परिस्थितियों में कुछ हद तक जीवित रहने की योग्यता होती हैं l
24.IPM is a way forward from grow more food to grow safe nutritious and quality food.
आई पी एम अधिक भोजन उत्पादन के साथ-साथ सुरक्षित, पौष्टिकता एवं गुणवत्ता युक्त भोजन के उत्पादन के मार्ग को प्रशस्त करता है।
25.Plants have an ability to compensate the yield loss due to biotic stresses or pests up to some extent.
पौधों में कुछ हद तक जैविक तनाव से अथवा पेस्टस के द्वारा फसल उपज हनी की भरपाई करने की योग्यता होती है ।
26.Do not consider any organism as a pest without assessing it's risk potential.
किसी भी हानिकारक जीव की जोखिम क्षमता का आकलन किए बगैर उस जीव को हानिकारक जीव की श्रेणी में नहीं समझना चाहिए ।
27.No any chemical pesticide is safe.There is no any good or bad chemical pesticide.
कोई भी रसायनिक कीटनाशक सुरक्षित नहीं होता है। और कोई भी अच्छा या बुरा रसयनिक कीटनाशक नहीं होता है ।
28.Non availability of IPM inputs at the doorsteps of the farmers is the main constraint in implementation of IPM.
आईपीएम इनपुट की किसानों के द्वार पर अनुपलब्धता आईपीएम के क्रियान्वयन में एक मुख्य बाधा है।
29.Diseaseless,hungerless,medicine less society , poisonless food and pollutionless environment are the main expectations of IPM.
रोगमुक्त ,औषधि मुक्त ,भूख मुक्त समाज तथा जहर मुक्त खेती या भोजन और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण आईपीएम की मुख अपेक्षाएं हैं।
30. आई पी एम की अपेक्षाएं एवं सिद्धांत
जहर मुक्त खेती और रोग मुक्त समाज
यही है आई पी एम के प्रयास
जब होगा जहर मुक्त अनाज हमारा
तभी बनेगा स्वस्थ समाज हमारा
रोगमुक्त ,औषधि मुक्त और भूख मुक्त समाज
यही है आई पी एम के प्रयास
शोषण मुक्त खेती तथा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण
यही है आई पी एम के आचरण
मुनाफा अथवा लाभ युक्त खेती तथा कर्ज मुक्त किसान
यही है आई पी एम तथा प्राकृतिक खेती की शान
सुरक्षित भोजन युक्त खाद्य सुरक्षा
Food security along with food safety
Is the IPM's Expectancy.
यही है आई पी एम से अपेक्षा
सुरक्षित एवं संरक्षित जैव विविधता एवं सक्रिय पारिस्थितिक तंत्र
यही है आई पी एम और प्राकृतिक खेती का मंत्र
जब होगी पौष्टिकता एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सुरक्षा
तभी हो सकेगी देश की रक्षा
कम लागत एवं कम पानी सेअधिक उत्पादन
प्राकृतिक खेती एवं आई पी एम है खेती के साधन
ग्लोबल वार्मिंग एवं किसान आत्महत्याओं से छुटकारा
प्राकृतिक खेती एवं आईपीएम है मात्र सहारा
जहर मुक्त खाना और प्रदूषण मुक्त पर्यावरण
सुखी और स्वस्थ जीवन यही है आईपीएम एवं प्राकृतिक खेती के आचरण
देसी बीज, और देसी गाय, देसी केचुआ, और देसी उपाय
यह सभी है प्राकृतिक खेती और आई पी एम के उपाय
Go away from chemicals and come closure to the nature.
रसायनों से दूर हटते हुए और प्रकृति की ओर बढ़ते हुए खेती करना आई पी एम एवं प्राकृतिक खेती के सिद्धांत है
जब होगी पौष्टिकता एवं गुणवत्ता युक्त खाद्य सुरक्षा
तभी हो सकेगी देश की रक्षा
धरती मां एवं उसकी मिट्टी को स्वस्थ बनाएं
रसायन रहित खेती अपनाय
मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाएं
भरपूर भोजन एवं संपन्न समाज
-----------_---------------_----+---+++---------_-------------------
प्रकृति में दवा का कोई स्थान नहीं है
प्रकृति में प्रतिस्पर्धा एवं शोषण नहीं बल्कि सहजीवन होता है
Natural farming is an exploitless farming
प्राकृतिक खेती शोषण रहित खेती है
रासायनिक खेती ईश्वर मान्य नहीं है
Feed the soil not to the plant
No first use of chemicals
रसायनों का प्रथम प्रयोग ना करें
Observe more react less
अवलोकन अधिक करें प्रतिक्रिया कम
विकल्प प्रकृति से दूर ले जाते हैं
Alternatives takes away from the nature.
31.Development should not be catestrofic in nature.
विकास को विनाशकारी ना बनाया जाए
32,.IPM give us ecological and environmental development along withGDP based economical development.
आईपीएम हमें जीडीपी पर आधारित विकास के साथ-साथ पारिस्थितिक तंत्र एवं पर्यावरणीय विकास प्रदान करता है।
33.Be nature friendly to conserve nature and adopt nature friendly life style.
प्रकृति के संरक्षण हेतु प्रकृति हितैषी बने और प्रकृति अनुकूल जीवन चर्या अपनाएं।
34,IPM is a social movement of change of chemical mindset of the farmers and other IPM stakeholders to reduce the use of chemical pesticides
आईपीएम कृषि में रसायन के प्रयोग को कम करने तथा किसानों की कृषि में रासायनिक उपयोग की मानसिकता परिवर्तन का एक सामाजिक आंदोलन है।
35.Crop Mansgememt through systematic approach is the modern concept of IPM.
शु व्यवस्थित व्यवस्थित से ढंग से फसलों का संपूर्ण प्रबंधन आए पम की एक आधुनिक विचारधारा है।
36.IPM is a way of plant protection to achieve Green Revolution along with quality revolution, re-establishment of damaged Agroecosystem,promotion of biodiversity ,soil fertility,Humus farmaation,and micronutrents and microorganisms in Agroecosystem.
37.IPM war is being fought without weapons and ammunitions due to non availability of IPM inputs at the doorsteps of thefarmers.
आईपीएम का युद्ध आई
जोर इतनापीएम इनपुट्स की किसानों के द्वार पर अनुपलब्धता की वजह से बिना हथियार एवं गोला बारूद अर्थात रासायनिक रहित इनपुट के द्वारा लड़ा जा रहा है।
----_-----±+++++++++++++++_-------+++++++++++++++-+-------++++++++++++++++++++
तालीम पर जोर इतना तहजीब पर शोर इतना
फिर भी बरकत नहीं है क्योंकि नियत खराब है
आंखों की रोशनी से कुछ हो नहीं सकता
जब तक की जमीर की लौ बुलंद ना हो
आईपीएम तथा प्राकृतिक खेती के इनपुट का औद्योगिक उत्पादन करें और उनकी पर्याप्त मात्रा में किसानों के द्वार पर उपलब्धता सुनिश्चित करें।
प्राकृतिक खेती के इनपुट्स को आईपीएम में शामिल करने से पूर्व उनका विभिन्न फसल पारिस्थितिक तंत्रीयक्षेत्रों एग्रोकोलॉजिकल जोन्स में वैलीडेशन पुष्टि अथवा मान्य करण करें ।
No comments:
Post a Comment