Thursday, April 6, 2023
Lets convert IPM in to Natural farming. आई पी एम को प्राकृतिक खेती में कैसे परिवर्तित करें
जमीन में जीवांश कार्बन, सूक्ष्मजीवों, सूक्ष्म तत्वों, ह्यूमस को बढ़ाते हुए भूमि को बलवान बनाकर, जैव विविधता का संरक्षण करके, जमीन की नमी तथा भूजल स्तर को ऊपर लाकर ,वर्षा जल का संचयन करके, जैविक इनपुट तथा प्राकृतिक खेती के इनपुट को बढ़ावा देकर, खेत में फसल अवशेषों का आच्छादन करके ,देसी बीज ,देसी गाय की नस्ल का संरक्षण करके, एकल फसल प्रणाली के स्थान पर बहुत फसली प्रणाली को अपनाकर, कम वर्षा या सिंचाई वाली फसलों को बढ़ावा देकर, परिवार, प्रकृति व सरकार की जरूरतों के अनुसार खेती का नियोजन करके, रसायनिक इनपुट के स्थान पर प्राकृतिक खेती के इनपुट अथवा जैविक इनपुट के प्रयोग को बढ़ावा देकर तथा उपरोक्त सभी गतिविधियों को आई पी एम में शामिल करके आई पी एम को प्राकृतिक खेती में परिवर्तित किया जा सकता है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment