Wednesday, November 15, 2023

आई पी एम एक कविता

जहर मुक्त  भोजन और रोग मुक्त समाज प्रदान करता है आईपीएम
पर्यावरण को सुरक्षा प्रदान करता है आईपीएम
सुरक्षित भोजन के साथ खाद्यसुरक्षा सुनिस्चित करता है आईपीएम
इकोसिस्टम तथा जैव विविधता को सुरक्षा प्रदान करता है आईपीएम
सामुदायिक विकास एवं मानव तथा पशुओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखता है आईपीएम
कृषि को स्थायित्व प्रदान करता है आईपीएम
पर्यावरण के प्रदूषण को दूर करता है आईपीएम
भूमंडलीय कल्याण तथा सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ाता है आईपीएम
राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को बढ़ता है आईपीएम
खाद्य खाद्य पदार्थों को स्वच्छ बनता है आईपीएम
मिट्टी की उर्वरा शक्ति बढ़ाता है आईपीएम
किसान की आमदनी बढ़ता है और उनको संपन्न बनता है आईपीएम
उनको आत्महत्याओं से बचाता है आईपीएम
प्राकृतिक संतुलन को कायम रखता है आईपीएम
खेतों में लाभदायक जीवों का संरक्षण करता है आईपीएम
जीवन के पांच महाभूतों अर्थात पृथ्वी, जल, अग्नि आकाश, तथा वायु को सुरक्षा प्रदान करता है आईपीएम
भूमंडलीय तापक्रम वृद्धि से बचाता है आईपीएम
फसलों में रसायनों के प्रयोग से बचाता है आईपीएम
एवं रसायनों के दुष्परिणामों से भी बचता है आईपीएम
सुरक्षित हरित क्रांति प्रदान करता है आईपीएम 
 फसलों में रसायनों के प्रयोग को घटाता है आईपीएम
पर्यावरण एवं मनुष्य की सेवा है आईपीएम
खाद्य पदार्थों मैं कीटनाशकों के  अवशेषों से बचाता है आईपीएम
शरीर को स्वस्थ बनाता है आईपीएम
प्राकृतिक खेती के लिए मार्ग प्रशस्त करता है आईपीएम
मिट्टी को बलवान और सशक्त करता है आईपीएम
खेती का विज्ञानऔर जीवन का दर्शन है आईपीएम
परंतु हमारे सही तरीके से क्रियान्वयन पर निर्भर करता है जज आईपीएम







No comments:

Post a Comment