Wednesday, November 12, 2025

आईपीएम एवं प्राकृतिक खेती

आईपीएम सिर्फ नाशिजीव प्रबंधन तक सीमित नहीं है यह संपूर्ण कृषि तंत्र के प्रबंधन की एक समेकित विचारधारा है जिसमें नाशिजीव प्रबंधन सहित जमीन की उर्वरा शक्ति, सी:न अनुपात ,जमीन में ह्यूमस की मात्रा तथा सूक्ष्म जीवाणुओं की संख्या, फसल पारिस्थितिकतत्र मे जैववविधता एवं प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण तथा रासायनिक इनपुट्स केisthan वनस्पतियों पर आधारित इनपुट्स को बढ़ावा देकरखेती कीजती है।

No comments:

Post a Comment