Tuesday, December 2, 2025

आईपीएम की नवीन परिभाषा

कम से कम खर्चे में, रसायनों का काम से कम उपयोग करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य, फसल पारिस्थितिकतत्र, जैववविधता, प्रकृति, पर्यावरण, समाज, एवं जीवन तथा जीवन के पंच महाभूतों जैसे पृथ्वी, पानी, अग्नि, आकाश, और वायु को कम से कम बाधित करते हुए तथा खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति का सवर्धन करते हुए अथवा बढ़ाते हुए खेती करने की एवं वनस्पति संरक्षण करने की सभी विधियों को समेकित रूप से प्रयोग करते हुए जिसमें रासायनिक विधियों का उपयोग सिर्फ अंतिम विकल्प के रूप में किसी आपातकाल परिस्थिति के निदान हेतु प्रयोग करते हुए खेतोंमे नशीजीवों  की संख्या को आर्थिक हानी स्टार के नीचे सीमित रखते हुए नशीजीवों की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने के सथ-साथ खाने के लिए सुरक्षित तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन करना तथा बाजार से अधिक से अधिक विक्रय मूल्य प्राप्त करना आईपीएम कहलाता है।

No comments:

Post a Comment