Tuesday, December 2, 2025

आईपीएम की नवीन परिभाषा

आईपीएम बीज से लेकर सुरक्षित फसल उत्पादों के उत्पादन, भंडारण, विपणन, व्यापार, व फसल उत्पादों के अंतिम प्रयोग एवं अगली फसल की  बुवाई  की तैयारी तक की नासि जीव प्रबंधन सहित संपूर्ण कृषि तंत्र के समेकित प्रबंधन की एक कार्य शैली, विज्ञान, दर्शन ,अध्यात्म, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, टेक्नोलॉजी, प्रबंधन, योजना, नीति शस्त्र एवं विचारधारा है जिसमें कम से कम खर्चे में, रसायनों का कम से कम उपयोग करते हुए ,सामुदायिक स्वास्थ्य, फसल पारिस्थितिकतत्र, जैववविधता, प्रकृति, पर्यावरण, समाज, एवं जीवन तथा जीवन के पंच महाभूतों जैसे पृथ्वी, पानी, अग्नि, आकाश, और वायु को कम से कम बाधित करते हुए तथा खेतों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति का सवर्धन एवं प्रकृति के संसाधनों का संरक्षण करते हुए अथवा बढ़ाते हुए खेती करने की एवं वनस्पति संरक्षण करने की सभी विधियों को समेकित रूप से प्रयोग करते हुए जिसमें रासायनिक विधियों का उपयोग सिर्फ अंतिम विकल्प के रूप में किसी आपातकाल परिस्थिति के निदान हेतु प्रयोग करते हुए खेतोंमे नशीजीवों  की संख्या को आर्थिक हानी स्टार के नीचे सीमित रखते हुए नशीजीवों की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करने के सथ-साथ खाने के लिए सुरक्षित तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का अधिक से अधिक उत्पादन  करते हुए तथा बाजार से अधिक से अधिक विक्रय मूल्य प्राप्त किया जाता है आई पी एम कहलाता है।

No comments:

Post a Comment