एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन / इन्टीग्रेटेड पेस्ट
मैनेजमेन्ट (आई.पी.एम.) किसान खेत
पाठशाला – परिभाषा एवं उददेश्य
“एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन / इन्टीग्रेटेड पेस्ट
मैनेजमेन्ट (आई.पी.एम.) किसान खेत
पाठशाला” एक अनौपचारिक शिक्षा पद्वति
है जिसके माध्यम से किसानों को उनके अनुभवों को समाहित करते हुए खेतों में ही
वैज्ञानिक कृषि पद्वति से स्वयं करके सीखने की प्रक्रिया द्वारा एकीकृत नाशीजीव
प्रबंधन के बारे में प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे अपने खेतों की कृषि क्रियाओं
के बारे में स्वयं निर्णय ले सकें ।
I.P.M FARMERS FIELD
SCHOOLS-Definition and Objective
I.P.M Farmers
Field School is a non-formal education system through which the farmers are
trained about I.P.M through learning by doing method and applying their own
experience to make them self decision maker about their fields.
No comments:
Post a Comment