Tuesday, December 2, 2014

IPM Concept

आई.पी.एम अवधारणा

1.         कीटनाशक हमारे स्‍वास्‍थ्‍य एवं पर्यावरण की परवाह नहीं करते हैं ।
Pesticides do not care for our health and environment.

2.        नाशीजीवों का नियंत्रण नहीं करना चाहिए बल्‍कि उनकी संख्‍या को आर्थिक हानि स्‍तर के नीचे प्रबंधित करना चाहिए ।
      Pests are not to be controlled but their population should be managed 
      below ETL.

3.         नाशीजीवों की संख्‍या को किसी भी तरीके से इस हद तक कम कर देना कि उससे होने वाला नुकसान नगण्‍य हो या कम से कम हो ।
Suppression of population of a pest by any mean to a level at which the harm is inflicted to insignificant or minor.

4.         आई.पी.एम नाशीजीव प्रबंधन की विभिन्‍न विधियों का एक सैट है जिनसे 
      नाशीजीवों की संख्‍या को आर्थिक क्षति स्‍तर तक सीमित रखा जाता है ।
IPM is a set of different pest management practices through which the pest population is maintained below economic threshold level.


5.         पर्यावरण को कम से कम हानि पहुंचाकर कम से कम लागत में नाशीजीवों का नियंत्रण    या प्रबंधन करना आई.पी.एम कहलाता है ।
            Get rid of pest with minimum expenditure and least disturbance to 
            environment.

6.         मौजूदा हालात में आई.पी.एम में रसायनिक कीटनाशकों का प्रभुत्‍व है 
      जिसको जैविक कीटनाशकों से अधिक से अधिक मात्रा में प्रतिस्‍थापित किया जाना आवश्‍यक       है ।
Presently IPM is dominated with chemical pesticide which need to be replaced with bio-pesticide as extent as possible. 

7.         रसायनिक कीटनाशकों को अंतिम विकल्‍प के रूप में प्रयोग करना चाहिए ।
      Chemical pesticides should be used as a last resort.

8.     आई.पी.एम. हमें विभिन्‍न विकल्‍प देता है जिनको नाशीजीवों के प्रबंधन हेतु समेकित तरीके से एकीकृत रूप में प्रयोग किया जाता है तथा रसायनिक कीटनाशकों का प्रयोग अंतिम विकल्‍प के रूप में प्रयोग किया जाता है ।
IPM provides us different options which are used in a integrated manner to manage population using chemical pesticide as a last resort. 

9.         मनुष्‍य व पशुओं के स्‍वास्‍थ्‍य हेतु सुरक्षित भोजन तथा अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार हेतु सुरक्षित उत्‍पाद हेतु बंपर पैदावार करना आई.पी.एम का उददेश्‍य है ।
To get bumper and safe harvest for human and cattle health and safe product for International trade.   
10.       पारिस्‍थितक तंत्र एवं पर्यावरण को कम से कम हानि पहुंचाने को ध्‍यान में रखते हुए संभावित एवं आर्थिक दृष्‍टि से किफायती उत्‍तम कृषि क्रियाओं का उपयोग करके नाशीजीवों की संख्‍या को आर्थिक हानि स्‍तर के नीचे तक कम करना आई.पी.एम कहलाता है ।     
Suppression of pest population below economic threshold level through the adoption of feasible and affordable Good Agricultural Practices aiming least disturbance to the eco system and environment.
     




            

2 comments: