आई.पी.एम
अपनाने हेतु निम्नलिखित चुनौतियों का सामना करना पड़ता है –
1.
रासायनिक कीटनाशकों के दुरुपयोग को बंद करना एक बड़ी चुनौती है । रासायनिक
कीटनाशक नाशीजीवों से अधिक हानिकारक होते हैं । इसलिए रासायनिक कीटनाशकों के प्रबंधन
को नाशीजीवों के प्रबंधन से अधिक प्राथमिकता की आवश्यकता है ।
2.
कृषकों को अधिक अन्न उपजाओ की जगह सुरक्षित फसल उपजाओ की ओर प्रेरित एवं
जागरूक करना ।
3.
आई.पी.एम इनपुटस (जैसे- जैव कीटनाशक, फिरोमोन ट्रैप,
लाइट ट्रैप, स्टीकी ट्रैप, फ्रूट फ्लाई ट्रैप तथा जैव नियंत्रण कारक
जैसे – ट्राइकोग्रामा, ब्रैकान, किलोनस, ब्लैक बर्नी, क्राइसोपरला इत्यादि) की जमीनी स्तर पर
उपलब्धता सुनिश्चित करना ।
No comments:
Post a Comment