Saturday, September 12, 2020

IPM फिलासफी के प्रमुख बिंदु लगातार जारी

36. IPM एक मानसिकता परिवर्तन की एक विचारधारा है जिसमें सभी आईपीएम भागीदारों एवं कृषको के बीच में घर की गई Pro पेस्टिसाइडल अर्थात रसायनिक कीटनाशकों को  वरीयता पूर्ण ढंग से प्रयोग करने की मानसिकता को परिवर्तित करके रसायनिक कीटनाशकों को सिर्फ आपातकालीन स्थिति के निपटान हेतु ही प्रयोग करना चाहिए वाली मानसिकता में परिवर्तन करना आईपीएम का एक महत्वपूर्ण उद्देश्य है जिससे रसायनिक कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग करने से  फसल पर्यावरण अथवा फसल पारिस्थितिक तंत्र में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके अथवा फसल पारिस्थितिक तंत्र का पुनर स्थापन किया जा सके  l
37. IPM inputs  का किसानों को ना उपलब्धता होना   का अर्थ यह नहीं है कि किसान आईपीएम नहीं कर सकते हैं l आईपीएम इनपुट आईपीएम को क्रियान्वयन करने में सिर्फ सहूलियत प्रदान कर सकते हैं l
38. IPM inputs का औद्योगिकीकरण करना आईपीएम क्रियान्वयन के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्षेत्र हो सकता है l
39.   आईपीएम प्रकृति ,समाज और जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाली वनस्पति संरक्षण की एक विचारधारा है l
40.   कोरोना की रोकथाम के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति, सही विजन ,काम करने का जज्बा, समय रहते ही सही कदम उठाना ,किसी भी कीमत पर सफलता हासिल करना , हमारे माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनाई जाने वाली रणनीति  के प्रमुख सिद्धांत  एवं बिंदु है जिन्हें जनता को जागरूक करके , प्रेरित करके तथा कानून के द्वारा बलपूर्वक लागू करके कोरोना की रोकथाम के लिए अपनाया गया तथा सफलता प्राप्त की गई उसी प्रकार से वही रणनीति आईपीएम के क्रियान्वयन हेतु भी अपनाई जा सकती है तथा समाज को कीटनाशकों से मुक्त भोजन तथा कृषि उत्पाद प्रदान करवाए जा सकते हैं l  कोरोना की रोकथाम के लिए अपनाई गई उपरोक्त रणनीति से हमें यह शिक्षा मिलती है कि जब हम बगैर दवाई के कोरोना की रोकथाम सफलतापूर्वक कर सकते हैं तो बगैर कीटनाशकों के फसलों का उत्पादन भी किया जा सकता है बस जरूरत है एक प्रबल इच्छा शक्ति ,सही नेतृत्व ,सही समय पर कदम  उठाने की तथा सही सोच की और सही विधियों को सही तरीके से अपनाने की l
41. IPM के क्रियान्वयन हेतु राज्य एवं केंद्र सरकार एवं उनके प्रशासनिक अधिकारियों, सभी आईपीएम के भागीदारों ,समाज एवं कृषकों के बीच आपस में सामंजस्य, सहयोग एवं सपोर्ट होना अति आवश्यक है l इसके बगैर आई पीएम का ही नहीं बल्कि किसी भी विचारधारा का क्रियान्वयन होना संभव नहीं है l
42. किसी भी टेक्नोलॉजी को सही तरीके से इस्तेमाल करके ही मानसिक नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं l
43. बुद्धिमत्ता पूर्वक विवेक पूर्वक तथा सूझबूझ के साथ वनस्पति संरक्षण करना आईपीएम कहलाता है l
44. IPM  सिर्फ हानिकारक  जीवो की संख्या काही प्रबंधन नहीं है बल्कि वह हानिकारक जीवो के प्रबंधन के साथ-साथ पारिस्थितिक तंत्र प्रकृति व समाज को सुरक्षा प्रदान करने का एक विकल्प है जो जीवन के हर पहलू से जुड़ा हुआ विषय है l
45. आईपीएम वर्तमान की समस्याओं जवाब तथा भविष्य की आशाओं एवं एवं आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रयोग की जाने वाली वनस्पति संरक्षण या प्लांट प्रोटक्शन की एक विचारधारा है l
46.Human being is considered as top of the creatures .Let's realize it ,contribute and share the responsibilities  also as a top of the creature while doing IPM or Agriculture. 
47. आज पीएम एक प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम है जिसमें समाज व आईपीएम के सभी स्टेकहोल्डर्स या भागीदारों के बीच में रसायनिक कीटनाशकों के दुष्परिणामों खेतों में पाए जाने वाले लाभदायक एवं हानिकारक जीवो के बारे में जानकारी, जैविक व अजैविक कारकों का कृषि उत्पादन में योगदान, फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले प्राकृतिक फसल उत्पादन पद्धति की जानकारी ,फसल  उत्पादों में पाए जाने वाले रसायनिक कीटनाशकों के अवशेषों के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी तथा फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की  methods के सही तरीके से प्रयोग करने की जानकारी एवं उनको सही तरीके से ना प्रयोग करने पर उनसे होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी के बारे में जागरूकता की जानी चाहिए l
48. आईपीएम समाज को रोटी कपड़ा और मकान जैसी  आवश्यकताओं पूरा करने व सुनिश्चित करने के लिए वाद्य है l IPM is committed to ensure and fulfill the needs like fooding,clothing,and houseingto the society .
49. प्रकृति  ,समाज ,पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र ओं  ,को सुरक्षा प्रदान करते हुए अथवा सुरक्षित रखते हुए, देश, समाज, कृषकों एवं कृषि मजदूरों को समृद्ध साली एवं स्वस्थ बनाते हुए, समाज हेतु खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित भोजन का उत्पादन सुनिश्चित करते हुए, जीवन, प्रकृति व पारिस्थितिक तंत्र ओं के बीच संतुलन व तालमेल रखते हुए वनस्पति संरक्षण करना या प्लांट प्रोटक्शन करना IPM का प्रमुख उद्देश्य है    या आईपीएम कहलाता है l
50. स्वस्थ समाज हेतु सुरक्षित  पर्यावरण व सुरक्षित प्रकृति के साथ सुरक्षित खेती करना IPM  का प्रमुख उद्देश्य है l

No comments:

Post a Comment