Thursday, June 24, 2021
Transport of biocontrol agents from one place to another place जैव नियंत्रण कारकों कोएक स्थान से दूसरे स्थान तकपहुंचाना
जैविक नियंत्रण कारकों को प्रयोगशाला से खेत तक, एक प्रयोगशाला से दूसरी प्रयोगशाला तक अथवा एक खेत से दूसरे खेत तक ले जाना एक बहुत ही टेक्निकल काम है जिसको विशेष महत्व नहीं दिया जाता है l इसकी वजह से जैव नियंत्रण कारक जीवित अवस्था में कई बार प्रयोगशाला से खेत तक अथवा एक खेत से दूसरे खेत तक ,एक शहर से दूसरे शहर तक सुरक्षित तथा जीवित नहीं पहुंच पाते हैं जिसकी वजह से जैविक नियंत्रण कारकों का सही नतीजा या फल नहीं मिल पाता हैl जैविक नियंत्रण कार्य को को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए उनकी सही पैकेजिंग तथा पैकेजिंग कंटेनर में उचित नमी उन को नष्ट होने से बचाने के लिए उचित प्रबंध होना आवश्यक है नमी के लिए कंटेनर में भीगी हुई Mossअथवा moist sponge , अथवा बर्फ का उचित प्रबंध होना चाहिए l जैविक नियंत्रण कारकों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर भेजने के लिए अति शीघ्र अथवा अति तीव्र तरीके का पालन करना चाहिए जिससे समय रहते हुए या समय से उनको गंतव्य स्थान पर अर्थात रिलीज करने वाले स्थान अथवा क्षेत्र तक समय से जीवित अवस्था में पहुंचाया जा सके lकई बार आइस बॉक्स इसका भी प्रयोग करना पड़ता है जिससे एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के दौरान तापक्रम ज्यादा ना हो पाय l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment