Sunday, August 8, 2021

IPM के प्रभावका मूल्यांकन

आई पीएम के प्रभाव का आकलन करने के लिए सबसे पहले यह समझना होगा कि आई पीएम है क्या और उससे क्या क्या एक्सपेक्टेशन किए गए थे और वे एक्सपेक्टेशन पूरे हुए अथवा नहीं l
1. एक प्रकार का स्किल डेवलपमेंट अथवा कौशल का विकास का कार्यक्रम है जिसमें कृषकों को कम खर्चे में ,रसायनिक कीटनाशकों का कम से कम उपयोग करते हुए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य ,पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र ,जैव विविधता ,प्रकृति वा उसके संसाधनों तथा समाज को कम से कम बाधा पहुंचाते हुए अधिक से अधिक ,सुरक्षित भोजन या फसल उत्पाद पैदा करने के लिए सक्षम बनाया जाता है l तथा विभिन्न आईपीएम की skills जैसे कल्चरल ,मैकेनिकल ,बायोलॉजिकल ,Pest Surveillance, ईपेस्ट surveillance,Agroecosystem analysis ,आईपीएम कृषक खेत पाठशाला ओ का आयोजन,Ecological Engineering, जंतुओं एवं वनस्पतियों पर आधारित जैविक कीटनाशकों, केचुआ पर आधारित केंचुआ खाद,biodecpmposer का बनाना एवं उसका उपयोग, फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले लाभदायक जीवो के संरक्षण के उपाय व उनके उपयोग तथा रासायनिक कीटनाशकों का सुरक्षित इस्तेमाल आदि के  बारे में किसानों को सक्षम बनाना आईपीएम का प्रमुख कार्यक्षेत्र है l
2. आईपीएम एक जागरूकता कार्यक्रम है जिसमें कृषकों को रसायनिक कीटनाशकों के दुष्प्रभावों, खेतों में पाए जाने वाले लाभदायक जीवो की पहचान करना तथा उनके फसल सुरक्षा में योगदान के बारे में जागरूक करना,  रसायनिक कीटनाशकों के अवशेषों रहित सुरक्षित भोजन पैदा करना आदि के बारे में उसको को जागरूक करना l
4.IPM एक शैक्षणिक, प्रशिक्षण ,सलाह कारी, एवं प्रेरित करने वाला कार्यक्रम है l
5 . फसल उत्पादन व्यवस्था में रसायनिक कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों के उपयोग को कम करने हेतु एक सामाजिक आंदोलन है l तथा रसायनिक कीटनाशकों के विपरीत जैविक कीटनाशकों के उपयोग करने हेतु एक मानसिकता परिवर्तन का कार्यक्रम है l
उपरोक्त अपेक्षाओं की पूर्ति के बारे में हुई उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त करके तथा फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा करते समय प्राप्त हुई उपलब्धियों को निम्नलिखित मापदंडों के आधार पर Cost benefi ratio,no of applications of chemical and biological pesticides ,increase in crop yield,%of reduction of use of chemical pesticides प्रमोशन ऑफ यूज़ ऑफ बायोपेस्टिसाइड इन क्रॉप प्रोडक्शन एंड प्रोडक्शन,presence of residue of chemical pesticides in crop produce ,harmful effects of chemical pesticides on water,food,soil,air  etc के रूप में जानकारी प्राप्त करके आई पीएम के प्रभाव का आकलन किया जाता है l





No comments:

Post a Comment