Friday, January 28, 2022

IPM के प्रमुख सिद्धांत

आईपीएम प्रकृति  , समाज एवं जीवन से जुड़ी हुई वनस्पति संरक्षण की एक विचारधारा है जिसमें सभी प्रकार के फसल उत्पादन  फसल रक्षा एवं फसल प्रबंधन के तरीकों या मॉड्यूस में उपयुक्त एवं आवश्यक विधियों का चयन करके उनको समेकित रूप से  प्रयोग करके  प्रकृति, समाज, पारिस्थितिक तंत्र ओं को महफूज रखते हुए या सुरक्षित रखते हुए कम से कम खर्चे में फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले सभी हानिकारक जीवो की संख्या को आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखते हुए खाने के योग्य सुरक्षित तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन किया जाता है ,आईपीएम कहलाता है l इसमें रसायन रहित विधियों को बढ़ावा दिया जाता है एवं रसायनों का प्रयोग सिर्फ आपातकालीन स्थिति के निपटान हेतु किया जाता है l

No comments:

Post a Comment