Saturday, January 29, 2022

खेतों में खाद और कीटनाशक दवाओं का छिड़कावकरने मैं ड्रोन का इस्तेमाल

खेतों में खाद और कीटनाशकों के छिड़काव करने में ड्रोन के इस्तेमाल की संभावनाएं बढ़ गई हैं l जहां एक तरफ यह टेक्नोलॉजी कीटनाशकों एवं खादो के छिड़काव करने में मजदूरों की समस्या को दूर करने में सहायक होगी वही दूसरी तरफ कीटनाशकों के अधिक इस्तेमाल की संभावनाओं को भी बढ़ावा दे सकती है l जहां एक तरफ हम कीटनाशकों के इस्तेमाल को कम करने या ना करने की ओर सोच रहे हैं तथा कीटनाशकों रहित फसल फसल उत्पादन पद्धति पर जोर दे रहे हैं वही कीटनाशकों के छिड़काव की पद्धति को ड्रोन के इस्तेमाल के द्वारा सरलतम बनाने से कीटनाशकों के अधिक इस्तेमाल की संभावनाएं भी बढ़ सकते हैं l खेती में या आई पीएम में ड्रोन टेक्नोलॉजी का इस्तेमालPest Surveillance या नाशि जीव निगरानी एवं आकलन हेतु भी इस पद्धति का इस्तेमाल किया जा सकता है l तो ध्यान रहे कि इस पद्धति के इस्तेमाल करने में रसायनिक कीटनाशकों के इस्तेमाल को कम करना भी ध्यान में रखना पड़ेगा और कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग को खेती करने में बचाना होगा l

No comments:

Post a Comment