Wednesday, December 6, 2023

IPM Massages

Adopt IPM for. :-
1.Better Environment
2.To grow safe and secure Agriculture.
3.To ensure food security along with food safety .
   4.Poison free  food and disease free society.
5.To conserve Agroecosystem ,biodiversity.
 and natural resources .Be sympathetic to all living organisms found in Agroecosystem.
6.. Sustainable Agriculture
7.To promote chemicalless Farming
8.To reduce the use of chemicals in Agricultureand to promote chemical free methods of crop production and protection.
9.Avoid post harvest use of chemical prstides in agriculture
10. खेती करते समय यह ध्यान रहे की प्रकृति और उसके संसाधन, जैव विविधता ,मिट्टी की उर्वरा शक्ति बरकरार रहे।
Keep in mind that nature and it's resources, biodiversity,and fertility of soil be kept maintained while doing farming.
11. आईपीएम बीज से लेकर बाजार एवं व्यापार तक, तथा फसल उत्पादों के अंतिम प्रयोग तक की संपूर्ण प्रबंधन योजना है जिसका क्रियान्वन  कम से कम खर्चे में, रसायनों का कम से कम अथवा बिल्कुल ही ना प्रयोग करते हुए ,सामुदायिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता, समाज, कृषि विपणन एवं व्यापार, प्रकृति और उसके संसाधनों को कम से कम अथवा बिल्कुल ही बाधित ना करते हुए तथा प्रकृति के संसाधनों का दोहन ना करते हुए इस प्रकार से खेती की जाती है की किसान उनके परिवार जिनमें जानवर भी शामिल होते हैं तथा समाज और राजनीति तथा कानून से जुड़ी हुई जरूरतो को पूरा किया जा सके। इसके साथ-साथ मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कायम रह सके । इसके लिए रसायन रहित विधियों को बढ़ावा दिया जाता है ।
      आईपीएम के क्रियान्वयन के लिए रसायन रहित विधियों को बढ़ावा देते हुए उनको समेकित रूप से प्रयोग करके फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले सभी हानिकारक जीवो  की संख्या को आर्थिक हानि स्टर के नीचे सीमित रखक सुरक्षित खेती करें।
12, खेती करते समय अथवा आईपीएम का क्रियान्वयन करते समय ऐसी विधियों का इस्तेमाल करें जिससे कृषकों के परिवार जिसमें जानवर भी शामिल है तथा समाज की ज़रूरतें पूरी हो सके तथा प्रकृति और उसके संसाधनों, पर्यावरण, तथा  फसल पारिस्थितिकी तंत्र पर विपरीत प्रभाव न पड़े तथा खर्चा भी कम से कम हो।








No comments:

Post a Comment