Wednesday, January 28, 2015

सुरक्षित खेती व सुरक्षित वातावरण हेतु आई.पी.एम फंडा

  • Ø  हर पौधे के साथ बात करनी चाहिए कि उसकी क्‍या आवश्‍यकता है ।
  • Ø  परस्‍पर ज्ञान का साझा करें ।
  • Ø  भूमाता को अगर जिंदा रखना है तो जैविक खेती अपनायें ।
  • Ø  खेतों में पाये जाने वाले लाभदायक जीवों का संरक्षण करें ।
  • Ø  दिमाग लगा कर जो खेती करेगा वही आगे जायेगा ।
  • Ø  धरती मां को भी जिंदा रखो और दुनिया को भी जिंदा रखो ।
  • Ø  खेत व खेती को पढ़ना बहुत जरुरी है ।
  • Ø  कृषकों को कृषि के प्रचार एवं प्रसार कार्यों के लिये मजबूत करें ।
  • Ø  खेती में जैविक उपायों एवं तरकीबों को बढ़ावा दें ।
  • Ø  खेतों को जाकर देखने से पहले खेतों के बारे में निर्णय न लें ।
  • Ø  आधुनिक तकनीक से खेती को बेहतर बनायें ।
  • Ø  सुशासन (Good Governance) से आई.पी.एम को बढ़ावा दें ।
  • Ø  आई.पी.एम को बढ़ावा देने के लिए नारी सशक्‍तीकरण को बढ़ावा दें ।
  • Ø  खेत से सीखें खेत में ही सिखायें ।
  • Ø  खेत हमें बहुत कुछ सिखाता है इसीलिए ये खेत पाठशाला कहलाता है ।
  • Ø  नाशीजीव हमारा कभी इंतजार नहीं करते इसीलिए हमें भी नाशीजीवों का इंतजार नहीं करना चाहिए  
  • Ø  किसानों की कोई छुट्टी नहीं होती है अत: कृषि विस्‍तार कार्यकर्ताओं की भी कोई छुट्टी नहीं होनी चाहिए ।
  • Ø  खेत की समस्‍याओं का हल जितना हो सके खेत से ही निकालने की कोशिश करें ।
  • Ø  व्‍यावहारिक बनें प्रतीकात्‍मक नहीं । 
  • Ø  संसाधनों का कुशल प्रबंधन, प्रेरणा और प्रोत्‍साहन आई.पी.एम की सफलता का मूल मंत्र है। 

No comments:

Post a Comment