फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की विभिन्न विचारधाराओं एवं खेती करने की पद्धतियों जैसे रसायनिक खेती ,एकीकृत नाशि जीव प्रबंधन पद्धति, जैविक खेती ,जीरो बजट पर आधारित प्राकृतिक खेती, बिना जुताई की खेती, संरक्षण खेती, क्लाइमेट स्मार्ट खेती ,एकीकृत खेती , biodynamic खेती ,बॉर्डर फार्मिंग ,डिजिटल खेती ,सटीक खेती ,स्थाई या टिकाऊ खेती आदि खेती करने की पद्धतियों एवं विचारधाराओं से फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की उपयुक्त, संभव ,सस्ती ,प्रकृति व समाज हितेषी तकनीको एवं विधियों को अपने विवेक ,बुद्धि एवं अनुभव के आधार पर चयन करके सभी विधियां एवं तकनीकों को जरूरत के अनुसार समेकित रूप से प्रयोग करके कम से कम खर्चे में ,कम से कम रसायनिक कीटनाशकों एवं उर्वरकों का प्रयोग करते हुए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य, पर्यावरण, जैव विविधता ,पारिस्थितिक तंत्र ,प्रकृति एवं उसके संसाधनों को कम से कम बाधा पहुंचाते हुए,फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले सभी हानिकारक जीवो की संख्या को आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखते हुए तथा लाभदायक जीवो की संख्या की बढ़ोतरी एवं सुरक्षा करते हुए फसल सुरक्षा करना तथा खाने के योग्य स्वास्थ्य ,सुरक्षित ,लाभकारी एवं शानदार फसल का उत्पादन करना तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन करना एकीकृत नासि जीव प्रबंधन कहलाता है जिससे सुरक्षित खेती के साथ-साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके तथा पर्यावरण ,जैव विविधता ,सामुदायिक स्वास्थ्य, प्रकृति व उसके संसाधनों का संरक्षण हो सके एवं प्रकृति , समाज तथा जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित हो सके l
No comments:
Post a Comment