2. मांग पर आधारित खेती से कृषि के उत्पादों के उत्पादन हेतु लाभकारी फसल चक्र अपनाएंl
3. फसल उत्पादों के निर्यात की संभावना देखें तथा निर्यात की संभावना होने पर निर्यात करने लायक फसलो का उत्पादन करें l
4. जो गाय दूध देना बंद कर देती है उनको गौशाला में एक सेवानिवृत्त जिंदगी व्यतीत करने के लिए रखते हैं और चारा खिलाते है l अगले प्रतिदिन गायों से गोबर मिलता है जिसको हम एक बायोडायजेस्टर में डाल देते हैं जिसमें 24 घंटे में मीथेन गैस निकाल लेते हैं जिसको रोशनी जलाने के या खाना बनाने के प्रयोग में करने से तथा इससे बचा हुआ गोबर जिसमें से मिथेन गैस निकाली गई हो को केचुआ के लिए छोड़ देते हैं जिससे कुछ दिनों में वर्मी कंपोस्ट प्राप्त हो जाती है l कई बार इस गोबर को एक कंपोस्ट के गड्ढे में डाल देते हैं इसमें घरों से निकली हुई अन्य चीजें भी डाली जाती है और जिसमें से कुछ दिनों में कंपोस्ट खाद मिल जाती है l
कई बार जब गोवर को ऐसे ही छोड़ दया जाता है तो कुछ दिनों बाद उनमें Maggots बन जाते हैं जिनके ऊपर मुर्गियों को छोड़ देने से मुर्गियां उन्हें बड़े चाव से खाती हैं इनके खाने पर अगले दिन मुर्गियां मोटे मोटे अंडे देती है l और इससे मुर्गियों के अंडे देने की क्षमता भी बढ़ जाती है l
मछली बाजार का कचरा बत्तख को बहुत पसंद आता है और इसके खाने से वह बड़े साइज के अंडे देना शुरू कर देते हैं के साथ अंडे भी ज्यादा देती है l
दो गड्ढे वाले टॉयलेट्स भी खाद बनाने के काम में आते हैं l
बायोगैस बनाने के लिए वाटर है Water hyacinth या जलकुंभी के कचरे को भी प्रयोग किया जा सकता है ll
अपने आसपास की एवं घरों के बेकार चीजों से या कचरे से भी खाद बना सकते हैं l
No comments:
Post a Comment