Wednesday, August 26, 2020

There should be no holiday for the the IPM stakeholders .

In my opinion since there is no holyday for the farmers hence there should be no holyday for any IPM stakeholders.
      हमारे विचार से
  नींद,  नार  , भोजन   तजय  , तब IPM की नौकरी करें l

No Language is required for learning any thing or concept or IPM

No language is required for learning any thing or any concept  and IPM also.It is only the Environment from which we learn the things or concepts through learning by seeing, learning by doing throghself participation in doing different activities.We  learn many things through our requirementsand needs . A newly born baby starts weeping just after he is born for the requirements of Oxygen and food.He starts to drink  mother's milk for which no language is required. Many things we learn though the requirements and needs of our body and also to sustain our life.We also learn many things though the activities being undertaken or done by our seniors  ,forefathers , and our past experiences.Life is a continuous learning process.We learn though out our life .We learn many things from our body's requirements. We  learn many things from our society ,nature and EnvironmentThrough our feelings and needs and requirements. Learning of good or bad things depend our Environment and society in which we live.Many things we learn fom our seniors,computers,guggal chacha,books etc.Thesethings enhance our knowledge about concept but when the activities are done or practiced we get the results. After seeing the results of these activities we get the confidence and faith which lead us the path to achieve the goal.By practicing these activities we get the achievements or goal.
Though language can be a  media for for the exchange of our views and it can facilitate the process of exchanging the views from each others but it can not be a barrier for exchanging the views.The language of weeping ,loughing,feeling hungry or thrustyness  and expressing anger  may be same throughout world.

Monday, August 24, 2020

RAM ASRE -----AS AN IPM LEGEND AND PHILOSOPHER BY D N A.

ProffesonaIy I  born in the biological control Scheme of the Dte. Of Plant Protection ,Quarantine and Storage on 2nd Feb 1978 in Central Biological Control Station Station Faridabad as Technical Assistant  (bio-control ).Since then I dedicated my 38 years continuous services to the Indian Plant Protection  in the Dte of Plant Protction ,Quarantine And  Storage (Dte.of PP,Q  & S) in  the Department of Agriculture, Co-operation  & Farmers Welfare(DACFW) under Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare(A&FW),Govt if India.During these  38 years period of my Govt service I served in Biological control, Pest Surveillance, Integrated Pest Management (IPM),Plant Quarantine ,Locust control control and Research schemes and its Central Insecticides  Laboratory(CIL) Faridabad under the scheme Implementation of Insecticides Act 1968 schemes of this Dte, on different posts such as Tchnical Assistant (BioControl),Surveillance Officer,Entomologist (BioControl),now known as Assistant Director (Entomology),Deputy Director (Entomology),in plant Quarantine  and Locust Control scheme at R PQ S Amritsar and Hqrs Faridabad, Joint Director (Entomology),Additional Plant Protection Adviser(IPM),earlier known as Director IPM and gained experience and knowledge of field ,Laboratory,Extention work ,Organising IPM training in form of Season Long Training programmes,Organising IPM Farmers Field Schools and short oduration training programmes  and formulating policy and planning for the scheme  of Ĺocust control and research and Srenthening And Modernization of the Pest Management Approach in India as scheme officers of these schemes and emerged as IPM Philosopher, IPM Trainer,IPM Policy Maker,IPM demonstrator for conducting IPM demonstrations  , trials of biocontrol of crop pests and weeds and  Ecological Engineering for colonization ,  establishment and conservation of biological control agents of crop pests and weeds.
  Besides above I also served as Sirveillance Officer for crop pests and diseases ,producer of biological control agents of crop pests and weeds for conducting biocontrol trials against crop pests and weeds,Entomologist (biocontrol),and was also engaged in preparation of IPM modules,IPM Packages ,Awareness creater against I'll effects of  chemical pesticides,conservation of beneficial fauna found in agroecosystems and for growing of safe food ,and prepaaration of IPM  Standarded Operating System (SOP) etc.
  To look any concept in  different view points is called as philosophy of the concept.  Relating the plant protection or pest management  with different aspects of life  including ecological, economical,biological,environmental, natural,sociological, and physiological  aspects of life and crop production and protection  systems are considered and included  by me in my IPM philosophy.I described IPM in terms of Social ,spiritual,ecological,economical,Environmental and natural perspectives. You can see the detail about me and my IPM philosophy in my posts posted earlier in my blog  IPM Sutra.
Describing any concept based on our professional, sociological,Environmental,ecological,natural,cultural,spritual  and on our other types of experiences is called as philosophy.
   Based on my above mentioned experience I put down my few  findings and conclusions of my IPM philosophy as given below:-
1.IPM is not a method of plant protection but it is the concept of of pest management and plant protection . Let's think what type of farming should do,how it will be done ,what for it should be done . किस तरीके की खेती हमें करनी है, किस तरीके से खेती हमें करनी चाहिए, किसलिए हमें इस तरह की खेती करनी चाहिए  l वर्तमान खेती के पद्धतियों में हमें वांछित हिसाब की खेती करने के लिए वर्तमान खेती पद्धतियों में कौन-कौन सी परिवर्तनों की आवश्यकता है l

IPM is  the concept of plant Protection to grow bumper,safe,and healthy crops to eat and quality Agricultural commodities to trade with minimum expenditure ,minimum use of the chemical pesticides and fertilizers and minimum disturbance to community health,Environment, ecosystem, biodiversity and other essential elements required to sustain life on earth,and also t o upgrade and enhance the livelyhood of the farmers also to maintain hormony with nature and society. 
2.IPM is a kind of Skill Development programme to empower the IPM stakeholders  to grow safe crop bumper crop,sufficient crop,profitable crop,to produce safe  crop harvest to eat and  quality Agricultural commodities to trade. 
3It is Committed to ensure food security and food safety simultaneously. 
4.IPM is committed to ensure ecological,sociological,environmental, development along with financial,economical and bhi GDP based development which must be safe,sustainable  profitable, business and income oriented and harmonious with nature and society.
5.IPM is a vision for the betterment of future and nature .
6. In view of today's social ,natural. , economical ,ecological,Environment al, scenarios and context the concept of crop production ,protection  and IPM must be safe,profitable,sustainable,business and income oriented harmonious  with  nature  and  society. 
       आज के सामाजिक ,आर्थिक, प्राकृतिक एवं पर्यावरणीय परिदृश्य एवं परिपेक्ष में फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा अथवा lPM की विचारधारा या कंसेप्ट पर्यावरण  ,प्रकृति एवं समाज हितेषी लाभकारी मांग पर आधारित होने के साथ-साथ सुरक्षित ,स्थाई, रोजगार प्रदान करने वाली एवं व्यापार को बढ़ावा देने वाले तथा आय को बढ़ाने वाली, समाज, प्रकृति व जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाली तथा जीवन जीने की राह को आसान करने वाली होनी चाहिए तथा आर्थिक व जी डीपी पर आधारित विकास के साथ-साथ सामाजिक, प्राकृतिक, पर्यावरण पारिस्थितिक तंत्र के विकास को करने वाली एवं कृषको तथा कृषि श्रमिकों के जीवन स्तर में सुधार करने वाली होनी चाहिए l इसके लिए कृष को ,कृषि श्रमिकों, उपभोक्ता व समाज के अन्य घटकों तथा प्राकृतिक व पर्यावरण समस्याओं का अध्ययन करके उनके लिए अनुकूल विधियों तथा इंफ्रास्ट्रक्चर  एवं इनपुट की उपलब्धता सुनिश्चित करके अपनाए जाने वाली विधियों में बदलाव लाने की प्रमुख आवश्यकता है l जिसके लिए आईपी m के सभी स्टेकहोल्डर्स की मानसिकता में पारस्परिक सहयोग अति आवश्यक है l
7.    अभी हाल में चल रही कोरोना बीमारी के रोकथाम के लिए अपनाए जाने वाले उपायों एवं रणनीति से प्राप्त अनुभव के अनुसार भारत में  कोरोना की रोकथाम के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति ,सही विजन, काम करने का जज्बा,  समय रहते सही कदम उठाना, किसी भी कीमत पर सफलता प्राप्त करना माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा अपनाई गई करो ना रोकथाम की रणनीति के प्रमुख सिद्धांत एवं कार्यविंदु है जिन्हें जनता को जागरूक करके तथा प्रेरित करके एवं कानून के द्वारा बलपूर्वक लागू करके कोरोना की रोकथाम के लिए अपनाया गया इस प्रकार की  रणनीति व सिद्धांतों को आईपीएम के क्रियान्वयन हेतु भी अपनाया जा सकता है तथा समाज को रसायनिक कीटनाशकों के अवशेषों से मुक्त भोजन या कृषि उत्पाद प्रदान किए जा सकते हैं l कोरोना के लिए अपनाई गई रणनीति से यह सीख मिलती है की जब हम बगैर दवाई के कोरोना . की रोकथाम कर सकते हैं तो बगैर कीटनाशकों के फसलों का उत्पादन भी किया जा सकता है l बस जरूरत है प्रबल इच्छा शक्ति की ,सही विजन ,सही नेतृत्व  की, सही समय पर कदम उठाने की तथा सही विधियों को सही तरीके से   अपनाने की  l                   ,           
8. प्रकृति मैं फसल उत्पादन या पौधों के उत्पादन कि अपनी स्वयं की व्यवस्था चलती रहती है जिसके कारण पृथ्वी या प्रकृति में विभिन्न प्रकार के पौधे जंगलों में भी सिर्फ प्रकृति की देखरेख में उगते हैं और फलते फूलते हैं  l प्रकृति में चलने वाले इस व्यवस्था को हमें गहराई से अध्ययन करना चाहिए एवं इसका प्रयोग कृषि में फसल उत्पादन मैं करना चाहिए l प्रकृति की उत्पादन व्यवस्था को अनुसंधान के दृष्टिकोण से भी7 देखा जाना चाहिए और अनुसंधान कार्यक्रमों में समावेशित करना चाहिए प्रकट की इस व्यवस्था को कृषि उत्पादन हेतु समावेशित किया जा सके  l खेती किसानों की समझ से होती है बजट से नहीं l बजट खेती करने  को सुविधा प्रदान करता है l
9.Plant has its every part more than of its requirement.
10.The plant has an ability to sustain itself under certain ad verse conditions up to certain extent.
11.A crop field has an abundance of beneficial organisms which regulate the pest population. Let's conserve these beneficial organisms in the agroecosystem. 
12. Abiotic factors also affects the crop yield significantly  Let's consider these factors also while making decisions for implementing the   activities to be undertaken for growing of the crops. 
13.The plant has the capability to compensate the yield loss by the pests up to certain extent.
14.The scheduled based application of the chemical pesticides are neither needed nor helpful to enhance the crop yield.
15.Any pest organism must only be consider as a pest after assessing its risk or loss associate with it.
16.Lets consider and control only those pest organisms which do not give sufficient time to control them.
17. IPM is a participatory approaching which all IPam stakeholders must participate in coordinated and collaborative manners whenever they are required for the benefit of nature ,society, country,ecosystems Environment by way of promoting ecofriendly approaches.
18.Let's make our way of living nature,farmers and Society friendly.Today's way ofliving is not fit for the nature .It tell us the way of living seeking victory over the nature whereas we must nourish the nature and not to desroy the nature.Today we are thinking that we do not have the resposiblity of the conservation of the nature and Environment whereas it lies  only with us.We are rethinking that we are only the custodian of the nature.We are not the only the custodian of the nature.We are only a part of the nature.We donot have right on the nature .Nature is of every one's property.Lets not consider it as of our own property.Lets not destroy the nature.If we will destroy the nature then the nature will also destroy us.
 वर्तमान में दुनिया में जीवन जीने का जो तरीका प्रचलित है वह पर्यावरण के अनुकूल नहीं है यह तरीका प्रकृति को जीतकर मनुष्य को जीना सिखाता है जबकि हमें प्रकृति का पोषण करना है ना कि  शोषण l हम इस सोच के साथ जी रहे हैं कि उनके संरक्षण का उत्तरदायित्व हम पर नहीं है लेकिन हमारा पूरा अधिकार प्रकृति पर जरूर है इसी सोच के साथ जी रहे होने की वजह से हम प्रकृति को लगातार नुकसान पहुंचाने पहुंचा रहे हैं जिसके दुष्परिणाम सबके सामने आ रहे हैं यदि ऐसे ही चलता रहा तो ना हम बचेंगे और ना ही सृष्टि बचेगी अतः हमें प्रकृति ,पर्यावरण, व समाज को अपनाने के लिए प्रकृति व उसके संसाधनों का संरक्षण करना पड़ेगा l मनुष्य मनुष्य के द्वारा बनाया गया समाज प्रकृति का ही एक अंग है जिस प्रकार से हमारे शरीर को चलाने के लिए सभी अंगों का स्वस्थ होना आवश्यक है इसी प्रकार से प्रकृति को चलाने के लिए प्रकृति के सभी अंगो का स्वस्थ होना आवश्यक है और हमें उन सभी अंगों को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना होगा l अतः प्रकृति व उसके संसाधनों को संरक्षित रखते हुए सुरक्षित व  भरपूर फसल उत्पादन हेतु आईपीएम अपनाएं  l
     I am one of the founder members of National IPM programme commenced from 19 91-1992  
With  the objectives to reduce the use of chemical pesticides and chemical fertilizers in crop production and crop production system .The use of the chemical pesticides could be reduced  from 75033 Mt to 39773 metrik Tone between 1990-91 to 2oo5-06 with slight increase in between 2001-02 to 2002 -03 due to implementation of IPM programmes in different states of our country.The consumption of the chemical pesticides between 2006 -07  to 2012 -13 remained utmost around 41000 Mt with slight increase in the year 2010 -11 due to appearance of the problems of sucking pests in Cotton and Yellow rust on Wheat crop.

Sunday, August 23, 2020

Some thing about me( RAM ASRE)

I born in the biological control Scheme of the Dte. Of Plant Protection ,Quarantine and Storage on 2nd Feb 1978 at Central Biological Control Station Station Faridabad as a Technical Assistant  (bio-control ).Since then, I dedicated my 38 years continuous services to the Indian Plant Protection  in the Dte of Plant Protction ,Quarantine And  Storage (Dte.of PP,Q  & S) in  the Department of Agriculture, Co-operation  & Farmers Welfare(DACFW) under Union Ministry of Agriculture and Farmers Welfare(A&FW),Govt 0f⁹ India.During this 38 years period of my Govt services I served in Biological control, Pest Surveillance, Integrated Pest Management (IPM),Plant Quarantine ,Locust control control and Research schemes 0f Dte of Plant Protection,Quarantine and Storage and its Central Insecticides  Laboratory(CIL) Faridabad under the scheme Implementation of Insecticides Act 1968, schemes of this Dte.and gained experience and knowledge of field ,Laboratory Extention work , Training and formulating policy and planning for the schme of Ĺocust control and research and Srenthening and modernization of the pest management approach in India as  scheme officers of these schemes and emerged as IPM Philosopher, IPM Trainer,IPM Policy Maker,IPM demonstrator and as one of the founder members of National  IPM programme  in India commenced during 1991-92.Liaisoning and interacting with national and international agencies and personalities,Farmers Extention Workers,Beaurecrates,administrators,Policy makers and other IPM Stakeholers,remained some of the spokes of umbrella of my work.

Some thing about me( RAM ASRE)

I born in the biological control Scheme of the Dte. Of plant protection ,quarantine and Storage on 2nd Feb 1978 in Central Biological Control Station Station Faridabad as Technical Assistant  (bio-control ).

Monday, August 17, 2020

Word Meaning of word Kanishka

An ancient King ,Younger

Word meaning of , Aanya, अlन्यl शब्द का अर्थ

Aanya       अन्य शब्द के हिंदी में निम्नलिखित अर्थ या मतलब होते हैं l
  1. अटूट        Unbreakable
   2. असीम     Limitless
    3.Graceful    सुंदर, लालित्य  पूर्ण, मनोहरी
    4,Goddess Durga    देवी  दुर्गा 
    5.One who is warmly courteous 
     राशि-  मेष
     नग-     मूंगा

Saturday, August 15, 2020

Green Revolution in India ,History ,merits and demerits .भारत में हरित क्रांति इसके इतिहास एवं नफा नुकसान

हमारे देश भारत की  भौगोलिक  स्थिति इस प्रकार से है कि यहां पर वर्ष में छह ऋतु में जैसे सर्दी ,गर्मी, बरसात, Shishir, हेमंत ,वसंत आदि पाई जाती है इसके साथ-साथ भारत  को 21 Agroecological तथा  15 Agroclimetic pradesh मैं बांटा जा सकता है l इसके अतिरिक्त  भारत में विभिन्न प्रकार की  मिट्टियां  भी पाए  जाति हैंl इसके अतिरिक्त भारत में विभिन्न नदियों की उपलब्धता खेती के लिए पानी की आवश्यकता की भी पूर्ति करती हैl  भारत भारत के विभिन्न प्रदेश विभिन्न फसलों के उगाने के लिए  आवश्यक सभी संसाधनों  का पाया जाना कृषि के व्यवसाय हेतु उपयुक्त परिस्थितियां प्रदान करता हैl  इन सभी संसाधनों की उपलब्धता की वजह से हमारा देश भारत कृषि प्रधान देश बन सका  l  word green revolution was Used  by Willan S Gaud,the Administrator of U S AGENCY  FOR INTERNATIONAL DEVELOPMENT.भारत शुरू से ही कृषि प्रधान देश रहा है यहां पानी के लिए विभिन्न प्रकार की नदियां एवं विभिन्न प्रकार की जलवायु तथा मिट्टी होने की वजह से कृषि यl खेती करने  के लिए  उपयुक्त परिस्थितियों  की वजह से भारत में विभिन्न विदेशी लोग आए और यहां पर बस गए या  उन्होंने राज किया l अंग्रेजों ने हमारे यहां करीब 200 साल तक राज किया l उस वक्त हमारे यहां छोटे छोटे  राजे रजवाड़े एवं जमीदारी प्रथा हुआ करती थी l अंग्रेजों ने खाद्यान्न की जगह नकदी फसलों या कैश क्रॉप्स जैसे नील या इंडिगो कपास या कॉटन आदि को उगाने पर जोर दिया  l और वह इससे उत्पादित होने वाले कच्चे माल को अपने यहां भेज दिया करते थे जिससे कपड़ा बना करके या अन्य चीजें बन कर के हमारे यहां  फिर से इंपोर्ट के रूप में    आती थी l द्वितीय विश्व युद्ध के बाद देश गरीबी के दौर से गुजर रहा था l  देश में अकाल या Femine का दौर चल रहा था l  द्वितीय  विश्व युद्ध के बाद सन 1943 -44 में उस वक्त के ब्रिटिश इंडिया के बंगाल प्रोविंस में धान की फसल में leaf spot  Helminthosporium  oryzae  नामक बीमारी के  भयंकर रूप से प्रकोप होने की वजह से बंगाल में अकाल पड़ा  और करीब2.1 to 3 million लोगों की मृत्यु हो गई इसके अलावा पशु भी चारे के अभाव में मारे गए थे l  1943 के बंगाल के दुर्भिक्ष को अध्ययन करने के लिए सर जॉन woodhead  के लीडरशिप में एक कमीशन का गठन किया गया जिसने 1944 में हुए बंगाल के दुर्भिक्ष का अध्ययन करके 1945 में इसकी रिपोर्ट प्रकाशित की जिसमें यह संस्तुति गई की भारत मेPlant Protection  के लिए Central Plant Protection Organisation   की स्थापना की जाए l इस संस्तुति के आधार पर भारत में सन 1946 में Central plant प्लांट  Organozation   की स्थापना की गई जिसे बाद में डायरेक्टरेट आफ प्लांट प्रोटक्शन क्वॉरेंटाइन एंड स्टोरेज के नाम से बदल दिया गया l  यह ऑर्गेनाइजेशन भारत  मैं केंद्र स्तर पर होने वाले सभी  प्लांट प्रोटेक्शन के कार्य हेतु केंद्र व राज्य सरकारों को एक Advisory body  के रूप में  सहायता प्रदान करती है l
  वर्ष 1947 में देश आजाद हुआ और उस समय     देश खाद्यान्न की कमी से गुजर रहा था l जैसा कि  ऊपर बताया  गया की इसमें जमीदारी प्रथा होने की वजह से किसानों का  जमीदारों के द्वारा शोषण किया जाता था  l और जातिवाद तथा सूखे और  अकाल पड़ने की वजह  ही हरित क्रांति का आधार बना l इसके अलावा देश को San 1965  मैं Indo China war  तथा1971  मैं indo-pak war मैं बांग्लादेश को आजाद आजादी दिलाई गई जैसे युद्धों का देश ने सामना किया की वजह से देश की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई और देश में खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए हरित क्रांति का लाना या देश में खाद्यान्न की पैदावार बढ़ाना अत्यंत आवश्यक बन गया था यह सभी चीजें हरित क्रांति के आधार बनी l हमारे  देश को खाद्यान्न के रूप में आत्मनिर्भर बनाने के लिए भारत सरकार के द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम चलाए गए जिनमें से ग्रो मोर फूड यानी अधिक भोजन उगाए नाम का कार्यक्रम सन 1948 से सन 1952 तक चलाया गया इसके बाद तत्कालीन  प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री , कृषि एवं खाद्य मंत्री स्वर्गी बाबू जगजीवन राम जी  भारतीय वैज्ञानिक डॉक्टर एमएस स्वामीनाथन एवं  विदेशी वैज्ञानिक डॉक्टर   Norman E Borlaug  के लीडरशिप में खाद्यान्न को बढ़ाने के लिए हरित क्रांति लाई गई l डॉक्टर नॉर्मल इबोला  मेक्सिको में गेहूं की नई प्रजातियों  पैदा की  वे प्रजातियों ही  भारत में  कुछ चयनित जिलों में ट्रायल के तौर पर  बोई गई  और उनसे  फसल उत्पादन में वृद्धि  देखी गई  बाद में इन प्रजातियों  काही  उपयोग किया गया  हरित क्रांति लाने के लिए l 1960 से पूर्व भारत में  गेहूं  तथा धान की  देशी प्रजातियां ही बोई जाती थी  जिनका  जिनकी  उत्पादन कम होता था l खाद्यान्न की आपूर्ति के लिए  उपरोक्त सभी वैज्ञानिकों की सहायता से  अधिक  पैदावार देने वाली  गेहूं व धान की  प्रजातियों निकाली गई  जिनका उपयोग हरित क्रांति के लिए  वरदान साबित हुआ l इसके अलावा इसके लिए चार प्रकार के कृषि इनपुट बनाए गए और उनका उपयोग  करके खाद्यान्न का उत्पादन बढ़ाया गया  और देश खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना l यह चार  कृषि इनपुट थे  गेहूं व धान के अधिक उपज देने वाली प्रजातियों के बीजों का उत्पादन, भारत में सिंचाई की व्यवस्था हेतु सिंचाई के साधनों का विकास, रसायनिक कीटनाशकों एवं रासायनिक उर्वरकों का उत्पादन एवं उनका खेती में उपयोग l
भारत में हरित क्रांति की आवश्यकता क्यों पड़ी:-
1, भारत का विभाजन 1947
2, सूखे व  अकाल की समस्याएं सन 1942 में और सन 1965 में भारत में अकाल पड़े  l
3. भारत पाक व भारत चीन के बीच में होने  वाले चार युद्ध
 भारत-पाक युद्ध,
I. October 1947 to December 1948
Ii.  8 अप्रैल से 23 सितंबर 1965 तक
Iii. 3rd December to 16 December,1971.
Iv. Indo China war from 14th to 28 October,1962.
4. भारत में खाद्यान्न की कमी
5. प्रथम व द्वितीय पंचवर्षीय योजना में भारत में कृषि को विशेष महत्त्व नहीं दिया गया बल्कि इंडस्ट्री या औद्योगिकीकरण को व इंफ्रास्ट्रक्चर पर महत्व दिया गया l
 Green Revolution  या हरित क्रांति मैं प्रयोग होने वाले inputs:---
1. अधिक उत्पादन देने वाली फसलों की प्रजातियों के बीजों का विकास
2. खेती के लिए सिंचाई के संसाधनों का विकास
3. रसायनिक कीटनाशकों व उर्वरकों का प्रोडक्शन करना तथा उनका खेती के लिए प्रयोग करना l
 वह राज्य जहां प्रथम ग्रीन रिवॉल्यूशन का प्रथम पेज लागू किया गया:-----
1Punjab
2.Tamil Nadu 
3 Andhra Pradesh  
  क्योंकि यह समृद्ध साली राज्य थे तथा इनके पास हरित क्रांति लाने के लिए वांछित सभी कारक या इनपुट्स के मौजूदगी की सुविधा मौजूद थे  l
   हरित क्रांति के लिए crop diversification एक मुख गतिविधि थी l मैं देश में कैश क्रॉप से हटकर खाद्यान्न क्रॉप के पैदा करने की ओर विशेष ध्यान दिया गया l
 Phases of Green Revolution:-  
IST phase      1965 to 1975
Ilnd Phase     1975 to1990.
MERRITS OF THE GREEN REVOLUTION:-
1.Country become self sufficient in food grain production . देश खाद्यान्न उत्पादन में आत्मनिर्भर हुआ l
2. कृषि पर आधारित उद्योगों तथा कृषि के लिए आवश्यक उद्योगों का विकास हुआ l
3. कृषक संपन्न बने
4. कृषकों के जीवन स्तर  मैं सुधार हुआ
5. गांव में रोजगार के अवसर बढ़े
6. कृषकों की   जीवन चर्या मैं सुधार
7. अधिक से अधिक जमीन सिंचित बनी
8. अधिक से अधिक जमीन फसल उत्पादन के काम में आने लगीl
9. कृषि कार्यों के लिए मशीनों का उपयोग बढ़ने लगा
10. देश कृषि उत्पादों के आया तक की जगह कृषि उत्पादों का निर्यात तक बन गया
11.  कृष को, वैज्ञानिकों , और सिविल सोसाइटी के बीच में सोच में बदलाव
DEMERRITS OR NEGATIVE IMPACTS OF GREEN REVOLUTION:- 
1.Ecological imbalances
2.Soil become fertilizers dependents since the nutrient requirements of HYV is different and high.
3.Change in PH of the soil  ie it become either alkaline or acidic onnature due use of the chemical based  in puts.
4.Reduction in forest area coverage
 5.Loss of biodiversity 
6.Soil degradation.
7.Famines were stopped.
8 The HYV were become susceptible to various pests and diseases.
9 In late 60s the HYVsuch as Taichung Native 1 and IR 8wre introduced to maximise the production of Rice crop .Lateron these varieties were found widely attacked by Green Leaf Hoppers,RTV, BLB during 1969Kharif season in WB ,UP,Bihar,Odisha and MP.problem of white fly after the spray of certain synthetic pyrethroids pesticides due resurgence phenomenon, problem of development of resistance  among Helicoverpa armigera for certain insecticides are the certain side effects of chemical pesticides after Green Revolution. 






Wednesday, August 12, 2020

खेती करने की पद्धतियों के विकासके संबंध मेंअपने कुछ विचार

दोस्तों भारत एक कृषि प्रधान देश है l भारत की कुल जीडीपी में कृषि की भागीदारी 17 परसेंट है जो कि 1951 में 61 परसेंट थी l अभी तक भारत में कुल 45 पर्सेंट भूमि ही सिंचित है जहां प्रति हेक्टर उत्पादकता का औसतन 4 टन है शेष 55 परसेंट भूमि वर्षा आधारित है जहां  जहां प्रति हेक्टर उत्पादकता 1.2 टन प्रति हेक्टर है l खेती अभी तक 45 परसेंट लोगों लोगों को रोजगार प्रदान करती है l कृषि क्षेत्र में वृद्धि दर 5.9% होने की वजह से खेती देश की अर्थव्यवस्था का आधार है l
      दोस्तों खेती हमें हमारे समाज को सिर्फ भोजन ही नहीं प्रदान करती है बल्कि वह हमारी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति करती है l खेती किसानों का मुख्य धंधा है जिन पर उनकी लवली हुड या जीवन चर्या निर्भर करती है l खेती प्रकृति पर आधारित एक व्यवसाय है जो बहुत ही जोखिम भरा व्यवसाय है l देश का किसान ही एक ऐसा समाज एवं इंसान है जो अपने कमाई को खुले आसमान के नीचे रखता है l ऐसा कोई भी व्यक्ति चाहे वह व्यापारी हो या उद्योगपति अपनी कोई भी कमाई खुले आसमान के नीचे नहीं छोड़ सकता l यह हिम्मत सिर्फ भारतीय किसानों में ही है l खेती कई बार प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हो जाती है और किसान का जीवन कष्ट में हो जाता है lकई बार बाढ़ आ जाने से ,ओले गिर जाने से ,बादल फट जाने से, आग लग जाने से ,सूखा पड़ने से ,किसी विशेष कीट  व बीमारी के अचानक महामारी के आ जाने से  कृषि का व्यवसाय चौपट हो जाता है और साथ ही साथ किसान का जीवन भी चौपट हो जाता है l कई बार देखा गया है कि सरकारी नीतियां व  कृषि में काम आने वाली technologies  या तकनीकी आ कृषि के उत्पादन तथा कृषकों के जीवन चर्या तथा उनकी समृद्धि पर विपरीत असर डालते हैं जिस से किसानों का जीवन कष्ट में होता है l कई बार देखा गया है की फसल बर्बाद होने के बाद अथवा फसल का उचित मूल्य ना मिलने के कारण किसान आत्महत्या तक कर लेते हैं l अतः हमें  तकनीकी एवं नीतियों के विकास करते समय यह ध्यान रखना चाहिए कि उनका विपरीत प्रभाव कृषकों के रहन सहन  एवं जीवन चर्या पर ना पड़े l
   फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा हेतु स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद कई प्रकार के तकनीकी विकास किए गए l लगभग 20 प्रकार के कृषि उत्पादन एवं कृषि रक्षा से संबंधित मॉड्यूस बनाए गए l इन मॉड्यूस का तथा इन तक नीतियों technologies  का भारतीय किसानों ने भरपूर उपयोग किया एवं कृषि उत्पादन बढ़ाने में और भारत को भोजन के लिए आत्मनिर्भर बनाने में अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया अर्थात जो भी कृषि तकनीकी कृषि वैज्ञानिकों या सरकार के द्वारा किसानों को दी गई उसका उन्होंने सही समुचित उपयोग  किया और भरपूर लाभ उठाया l कृषि तकनीकों के विकास में एक महत्वपूर्ण चीज यह देखी गई कि कोई भी कृषि तकनीकी चाहे वह कृषि उत्पादन या कृषि रक्षा या अन्य किसी विचारधारा से संबंधित हो लगभग 10 से 15 साल तक ही अपना योगदान दे   सकी l उसके बाद  उनके कुछ ना कुछ दुष्परिणाम अवश्य सामने आने लगे l  उदाहरण के तौर पर अधिक  उपज देने वाली फसलों की किस्में वाली फसलों के बीजों  का विकास, सिंचाई के साधनों का विकास , रासायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों का विकास एवं उनके के प्रयोग से हरित क्रांति का आगाज हुआ और देश का  खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बना l परंतु  10 या 15 साल में ही अधिक उपज देने वाली फसलें विविन कीड़ों व बीमारियों के लिए susceptible  हो गई और विभिन्न प्रकार के कीड़े एवं बीमारियों की समस्याएं उत्पन्न हो गए l
  1960 के दशक के अंतिम  सालों में धान की अधिक उपज देने वालीvariety TN 1और IR8  जो धान के फसल को बढ़ाने के लिए प्रयोग की की जा रही थी वह Green Leaf hopper,Rice Tungro Virus, Bacterial Leaf Blight आदि  pests वा बीमारियों से पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश ,बिहार ,उड़ीसा एवं मध्य प्रदेश  राज्यों में भयंकर रूप से प्रभावित हुई l इसके अलावा विभिन्न सिंथेटिक Pyrithroids  के प्रयोग से व्हाइटफ्लाई  नमक pests  की resurgence होने की वजह से वजह से 80 s के दशक में आंध्र प्रदेश के विभिन्न इलाकों में कपास की फसल में व्हाइटफ्लाई का भयंकर प्रकोप देखने को मिला जिससे कपास की फसल पूर्ण रूप से बर्बाद हो गई और  कपास  की फसल की जगह इस फसल के स्थान पर हल्दी की फसल ली थी l यूरिया एवं नाइट्रोजेनस उर्वरकों के अधिक प्रयोग वाले क्षेत्रों में धान की फसल में कई स्थानों पर या कई प्रदेशों में Brown Plant Hopper or बीपीएच का प्रकोप भी देखा गया l 
 सन 2006 में BT cotton को व्यवहारिक रूप में    बोने की   मान्यता प्राप्त हुई थी l 10 साल तक BT Cotton  ने कॉटन बॉल worms के प्रति  प्रतिरोधक क्षमता दिखाइ l  सन 2016 में BT cotton  का का प्रतिरोधक क्षमता वाला  character  टूट गया और  उसमें पिंक बॉल वार्म  का अटैक गुजरात जैसे प्रांतों में देखने को मिला l अतः हम यह कह सकते हैं कि कोई भी टेक्नोलॉजी लगभग 10-15 साल तक अगर ठीक प्रकार से चलती है तो वह अच्छी टेक्नोलॉजी कही जा सकती है l
रसायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य ,पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र ,प्रकृति व समाज से संबंधित दुष्परिणाम भी सामने आ गए जिनके लिए विभिन्न प्रकार के प्रयास किए गए और विभिन्न प्रकार की पद्धतियों का विकास किया गया lआजकल इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट और ऑर्गेनिक फार्मिंग आधुनिक पद्धतियां या विकास के प्रमुख उदाहरण है l

Saturday, August 8, 2020

Role of IPM to provide Three essential needs of life जीवन के अस्तित्व को कायम रखने के लिएआवश्यक 3 चीजों के लिए IPM का योगदान

1. जीवन के बस 3  निशान
   रोटी, कपड़ा और  मकान    
  अर्थात जीवन के अस्तित्व को कायम रखने के लिए निम्नलिखित  3 अति आवश्यक जरूरत होती है l यह हैं रोटी, कपड़ा और मकान अर्थात
    Fooding, Clothing and  housing.
    IPM helps to provide all these things to our society. integrated pest management (IPM) इन तीनों जरूरतों को पूरा करने में अपना विशेष योगदान रखता है l भोजन जीव की प्रथम आवश्यकता है l बिना भोजन के जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है अतः जीवन चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन सामग्री की उपलब्धता अति आवश्यक है l इसके साथ साथ भोजन स्वादिष्ट ,स्वस्थ खाने योग्य एवं सुरक्षित भी होना चाहिए l सुरक्षित भोजन वह भोजन होता है जिसके खाने से हमारे शरीर के ऊपर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है l उसके खाने के बाद वह हमारे शरीर को किसी प्रकार से हानि नहीं पहुंचाता l परंतु आजकल यह देखा गया है जो भोजन हम खाते हैं वह खाने की दृष्टि से पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि उसको पैदा करने के लिए खेतों में अंधाधुंध तरीके से रसायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है जिससे उनके अवशेष पैदा होने वाले भोजन के अंदर चले जाते हैं या मौजूद होते हैं जिससे भोजन विषाक्त या विषैला बन जाता है और वह खाने के बाद हमारे शरीर के अंदर बहुत सारी बीमारियां तथा परेशानियां उत्पन्न कर देता है l अतः हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि भोजन इस तरीके से उगाया जाए कि उनके अंदर रसायनिक कीटनाशकों  एवं रसायनिक उर्वरकों के अवशेष उपलब्ध ना हो अर्थात भोजन खाने की दृष्टि से स्वस्थ एवं सुरक्षित हो l integrated pest management का मुख्य उद्देश्य ही पर्याप्त भोजन के साथ साथ सुरक्षित भोजन पैदा करना है जिसके लिए भोजन उगाने के लिए रसायनिक कीटनाशकों तथा रासायनिक उर्वरकों का कम से कम या न्यूनतम अथवा प्रयोग नहीं किया जाता है l आईपीएम अपनाकर हम पर्याप्त भोजन के साथ साथ सुरक्षित भोजन पैदा कर सकते हैं l
    IPM खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित भोजन उत्पादन के लिए committed  या वाद्य है l खाद्य सुरक्षा एक ब्रॉड या विस्तृत term  है l जिसमें मानव  खाद्य सुरक्षा  के साथ-साथ पशुओं वन प्राणियों फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के  जीवो जमीन के ऊपर एवं जमीन के नीचे पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म जीवों की खाद्य सुरक्षा भी समाहित होती है परंतु प्रायः देखा जाता है कि जब भी खाद्य सुरक्षा की बात होती है तो वह मानव खाद्य सुरक्षा के संबंध में ही वर्णन की जाती है तथा अन्य जीवो की खाद्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है जबकि वन्यजीवों का भी प्रकृति एवं पारिस्थितिक तंत्र में अपना विशेष योगदान होता है l IPM  हमें इन सभी प्रकार के खाद्य सुरक्षा एवं सुरक्षित भोजन को सुनिश्चित करने में का विशेष योगदान प्रदान करता है l
 सुरक्षित भोजन के साथ साथ जीव के अपने अस्तित्व की सुरक्षा भी अति आवश्यक है कपड़ा और मकान मनुष्य एवं अन्य जीवो को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक है l अतः जीव की स्वयं की सुरक्षा  उसका संरक्षण तथा तथा उनके प्रतिद्वंदी जीवो के द्वारा बचाओ भी अति आवश्यक है l आईपीएम अपनाकर किसी भी लाभदायक एवं हानिकारक जीव को किसी विशेष पारिस्थितिक तंत्र अथवा हैबिटेट में सुरक्षा पूर्वक संरक्षण किया जा सकता है इनके संरक्षण के लिए आईपीएम विधि बहुत ही उपयोगी है l ecological engineering  तथा अन्य संरक्षण विधियों द्वारा किसी विशेष पारिस्थितिक तंत्र में या फसल पारिस्थितिक तंत्र में लाभदायक जीवो का संरक्षण किया जा सकता है यह विधियां आईपीएम पद्धति को अपनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं l




Wednesday, August 5, 2020

परिकल्पना विभिन्न प्रकार के राम राज्य की

1 .राम चरित मानस अथवा रामायण के हिसाब से राम राज्य इस प्रकार से परिभाषित किया जाता है l
 दैहिक दैविक भौतिक तापा
 रामराज   काहू नहीं व्यापा
  अर्थात रामराज में शारीरिक   दैविक अथवा  देवी और प्राकृतिक या भौतिक प्रकार की परेशानियां किसी को नहीं होती थी l
2. राम के जीवन से कर्तव्य परायणता या कर्तव्यनिष्ठ  वीरता ,उदारता , Niti van ,शक्तिशाली एवं समृद्ध साली होना ,न्याय की मूर्ति होना, दूसरों के प्रति दयालु, करुणा वन, भाई बंधु की भावना या भाईचारे की भावना, कर्म ही धर्म है का उद्देश्य, सत्य पर अडिग रहना की शिक्षा मिलती है l साथ ही साथ यह भी शिक्षा मिलती है कि भय बिन होय न प्रीत l 
विनय न मानत जलाधि जल गए 3 दिन बीत
कहे राम सकोप तब भय बिन होय न प्रीत

 महात्मा गांधी का रामराज्य:-

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीताराम
 ईश्वर अल्लाह तेरे नाम
सबको सन्मति दे भगवान
2. सत्य और अहिंसा पर आधारित रामराज्य की परिकल्पना l
3.  Untouchability  एक अभिशाप है
4. गांव का विकास
5  स्वदेशी को बढ़ावा
6. Nature can fulfill our needs but it cannot fulfill our greeds.
7. खादी को बढ़ावा देना
  मोदी का राम राज्य
1. राजनीति से ओतप्रोत या राजनीति के हिसाब से
2. सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास
 Togetherness of everyone  for development of everyone and trust of everyone.
3  विस्तार वाद नहीं विकासवाद
4. समृद्ध और सशक्त
5. तत्परता या तुरंत कदम उठाना
6 स्किल इंडिया स्वदेशी पर आधारित
7. fit India Movement
8  स्वच्छ भारत
9 उज्जवला योजना
.10.. खादी को बढ़ावा देना