Saturday, August 8, 2020

Role of IPM to provide Three essential needs of life जीवन के अस्तित्व को कायम रखने के लिएआवश्यक 3 चीजों के लिए IPM का योगदान

1. जीवन के बस 3  निशान
   रोटी, कपड़ा और  मकान    
  अर्थात जीवन के अस्तित्व को कायम रखने के लिए निम्नलिखित  3 अति आवश्यक जरूरत होती है l यह हैं रोटी, कपड़ा और मकान अर्थात
    Fooding, Clothing and  housing.
    IPM helps to provide all these things to our society. integrated pest management (IPM) इन तीनों जरूरतों को पूरा करने में अपना विशेष योगदान रखता है l भोजन जीव की प्रथम आवश्यकता है l बिना भोजन के जीवन का अस्तित्व संभव नहीं है अतः जीवन चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में भोजन सामग्री की उपलब्धता अति आवश्यक है l इसके साथ साथ भोजन स्वादिष्ट ,स्वस्थ खाने योग्य एवं सुरक्षित भी होना चाहिए l सुरक्षित भोजन वह भोजन होता है जिसके खाने से हमारे शरीर के ऊपर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पड़ता है l उसके खाने के बाद वह हमारे शरीर को किसी प्रकार से हानि नहीं पहुंचाता l परंतु आजकल यह देखा गया है जो भोजन हम खाते हैं वह खाने की दृष्टि से पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं होता है क्योंकि उसको पैदा करने के लिए खेतों में अंधाधुंध तरीके से रसायनिक कीटनाशकों एवं रसायनिक उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है जिससे उनके अवशेष पैदा होने वाले भोजन के अंदर चले जाते हैं या मौजूद होते हैं जिससे भोजन विषाक्त या विषैला बन जाता है और वह खाने के बाद हमारे शरीर के अंदर बहुत सारी बीमारियां तथा परेशानियां उत्पन्न कर देता है l अतः हमारा यह प्रयास रहना चाहिए कि भोजन इस तरीके से उगाया जाए कि उनके अंदर रसायनिक कीटनाशकों  एवं रसायनिक उर्वरकों के अवशेष उपलब्ध ना हो अर्थात भोजन खाने की दृष्टि से स्वस्थ एवं सुरक्षित हो l integrated pest management का मुख्य उद्देश्य ही पर्याप्त भोजन के साथ साथ सुरक्षित भोजन पैदा करना है जिसके लिए भोजन उगाने के लिए रसायनिक कीटनाशकों तथा रासायनिक उर्वरकों का कम से कम या न्यूनतम अथवा प्रयोग नहीं किया जाता है l आईपीएम अपनाकर हम पर्याप्त भोजन के साथ साथ सुरक्षित भोजन पैदा कर सकते हैं l
    IPM खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ सुरक्षित भोजन उत्पादन के लिए committed  या वाद्य है l खाद्य सुरक्षा एक ब्रॉड या विस्तृत term  है l जिसमें मानव  खाद्य सुरक्षा  के साथ-साथ पशुओं वन प्राणियों फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के  जीवो जमीन के ऊपर एवं जमीन के नीचे पाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के सूक्ष्म जीवों की खाद्य सुरक्षा भी समाहित होती है परंतु प्रायः देखा जाता है कि जब भी खाद्य सुरक्षा की बात होती है तो वह मानव खाद्य सुरक्षा के संबंध में ही वर्णन की जाती है तथा अन्य जीवो की खाद्य सुरक्षा पर विशेष ध्यान नहीं दिया जाता है जबकि वन्यजीवों का भी प्रकृति एवं पारिस्थितिक तंत्र में अपना विशेष योगदान होता है l IPM  हमें इन सभी प्रकार के खाद्य सुरक्षा एवं सुरक्षित भोजन को सुनिश्चित करने में का विशेष योगदान प्रदान करता है l
 सुरक्षित भोजन के साथ साथ जीव के अपने अस्तित्व की सुरक्षा भी अति आवश्यक है कपड़ा और मकान मनुष्य एवं अन्य जीवो को प्रतिकूल परिस्थितियों से बचाने के लिए बहुत ही आवश्यक है l अतः जीव की स्वयं की सुरक्षा  उसका संरक्षण तथा तथा उनके प्रतिद्वंदी जीवो के द्वारा बचाओ भी अति आवश्यक है l आईपीएम अपनाकर किसी भी लाभदायक एवं हानिकारक जीव को किसी विशेष पारिस्थितिक तंत्र अथवा हैबिटेट में सुरक्षा पूर्वक संरक्षण किया जा सकता है इनके संरक्षण के लिए आईपीएम विधि बहुत ही उपयोगी है l ecological engineering  तथा अन्य संरक्षण विधियों द्वारा किसी विशेष पारिस्थितिक तंत्र में या फसल पारिस्थितिक तंत्र में लाभदायक जीवो का संरक्षण किया जा सकता है यह विधियां आईपीएम पद्धति को अपनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं l




No comments:

Post a Comment