कई बार यह देखा गया है की फसल की कटाई के बाद बचे हुए फसलों के अवशेषों को किसान भाई आग जलाकर नष्ट करते हैं जिससे फसल अवशेषों के बीच पनप रहे या पाए जा रहे लाभदायक जीव तथा दूसरे प्रकार की जैव विविधता नष्ट हो जाते हैं जबकि फसलों में इनका संरक्षण होना बहुत ही जरूरी होता है l इसके अतिरिक्त फसलों के अवशेष को जलाने से उत्पन्न हुए स्मोक से पर्यावरण प्रदूषित होता है तथा समाज में कई प्रकार की श्वसन संबंधी बीमारियां होती है इससे बचने के लिए भी कृषकों को जागरूक करना चाहिए और फसल के अवशेषों को जलने से बचाना चाहिए तथा इन अवशेषों को खेतों में ही सड़ा कर खाद बनाने के लिए किसको को प्रेरित करना चाहिए l
अक्सर यह देखा गया है की कपास जैसी फसलों रूई के डोडो की बुनाई के बाद किसान भाई कपास के फसल के अवशेषों को गांव के किनारे अथवा खेतों के पास ही एकत्रित कर देते हैं जिससे अगली फसल में पिंक बॉल वार्म जैसे कपास के कीड़ों का प्रकोप होने की संभावना रहती है अतः इससे बचने के लिए किसान भाइयों को कपास बोने से पहले ही कपास के अवशेषों को नष्ट कर देना चाहिए l
No comments:
Post a Comment