1. पुराने कपास के ढेरों की सफाई करें
2 . कपास के डंडियों को जोकि गांव के किनारे तथा खेतों के पास रख दी जाती है उनको वहां से हटाकर वहां पर सफाई की जाए l
3. बिना खुली हुई कपास के बाल को जला दें l
4. कपास पी राई के कारखानों और तेल मिलो के पुराने स्टॉक की सफाई करें तथा कचरे को जलाकर नष्ट कर दें l
5. संपूर्ण फसल अवधि के दौरान निगरानी कार्यक्रम चलाया जाए l
6. पिंक बोल बम के फेरोमोन leues एवं ट्रैप को खरीद कर निश्चित अंतराल की अवधि के दौरान पिंक बॉल वार्न के adults की संख्या का संपूर्ण फसल अवधि के दौरान आकलन करें तथा उसी के अनुसार प्रबंधन कदम उठाए जाएं l
7. किसान मेला ,किसान गोष्ठी, प्रशिक्षण कार्यक्रमों ,प्रदर्शनी , ऑल इंडिया रेडियो एवं टीवी के माध्यम से किसान जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए l
8.
No comments:
Post a Comment