Saturday, March 26, 2022

आईपीएम-- भरपूर एवं सुरक्षित फसल, वाजिब दाम एवं खुशहाल किसान के साथ-साथ सुरक्षित पर्यावरण से जुड़ी हुई वनस्पति संरक्षण की विचारधारा है

दोस्तों मैंने यह पहले कई बार उल्लेख किया है आईपीएम सिर्फ वनस्पति संरक्षण तक ही सीमित नहीं है बल्कि वह जीवन, प्रकृति एवं समाज के विभिन्न पहलुओं से संबंधित है l आईपी एम रसायन मुक्त, सुरक्षित , भरपूर एवं गुणवत्ता युक्त फसल उत्पादन के साथ-साथ वाजिब दाम तथा खुशहाल किसान ,प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं पारिस्थितिक, जैव विविधता प्रकृति एवं उसके संसाधनों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए भी समर्पित है l आई पीएम ब्रह्मांड मैं सभी के कल्याण के हेतु भी समर्पित है l कई बार यह महसूस किया गया है की फसल उत्पादन के बावजूद कृषकों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है तथा इसके लिए समुचित रेट पर समुचित बाजार तक की पहुंच नहीं हो पाती है और किसानों को ओने पौने दामों पर अपनी फसल को आ ढा टी यू एवं कमीशन एजेंट को बेचना पड़ता है जिससे उनकी फसल का मूल्य नहीं मिल पाता है यद्यपि सरकार ने कुछ फसलों के लिए सरकारी तौर पर फसलों का मिनिमम या न्यूनतम समर्थन मूल्य निश्चित कर रखा है परंतु सरकार सभी किसानों की संपूर्ण फसल को नहीं खरीद सकती है l ऐसे में किसानों के द्वारा संपूर्ण आईपीएम विधि के द्वारा फसल उत्पादन करने के बावजूद किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता जो उनकी संपन्नता पर प्रभाव डालता है l अतः फसल उत्पादन करने के बाद फसलों के उत्पादों का उचित मूल्य मिलने के लिए सरकार के द्वारा उचित कदम उठाना चाहिए इस प्रकार की नीति संबंधी पद्धति आया प्रैक्टिसेज को भी आईपी एम में शामिल करना आवश्यक है नहीं तो किसान की भरपूर मेहनत एवं भरपूर कमाई या फसल उत्पादन में खर्च की जाने वाली लागत बेकार चली जाती रहेगी l इसके लिए किसानों कि आए को बढ़ाना पड़ेगा जिसके लिए सरकार को आईपीएम के साथ-साथ इंटीग्रेटेड फार्मिंग अर्थात कृषि पर आधारित अन्य व्यापार या धंधे, कृषि का विभिन्न लाभकारी क्षेत्रों में विविधीकरण, कृषि पदार्थों का प्रसंस्करण जैसी विचारधाराओं एवं कार्यक्रमों को बढ़ावा देना पड़ेगा जिससे उनकी आय बढ़ाई जा सके और उनकी संपन्नता को सुनिश्चित किया जा सके l इसके साथ साथ पर्यावरण जैव विविधता ,प्रकृति तथा उसके संसाधनों तथा समाज की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आईपीएम में समाज व प्रकृति हितेषी विधियों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए l  तभी हम आए पीएम के सुरक्षित खेती सुरक्षित समाज एवं सुरक्षित पर्यावरण के उद्देश्य को प्राप्त कर सकेंगे l
 

No comments:

Post a Comment