Thursday, October 26, 2023
आज की किसानी एक उन्नतशील किसानी To days Farming is an innovative Farming.
आज की किसी अब वह परंपरागत किसानी नहीं रही । अब यह खेती सिर्फ खेती तक ही सीमित नहीं रह गई है l और किसान सिर्फ वह नहीं है जो फसलों को उगता है बल्कि आज का किसान खेती से जुड़े हुए अन्य व्यापारिक धंधे जैसे मुर्गी पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मछली पालन,दुग्ध उद्योग, सूअरपालन, रेशम और लाख की खेती, अगरबत्ती ,बीड़ी तथा पत्तल उद्योग आदि से जुड़े हुए विभिन्न उद्योग धंधा की तरफ रुख कर गई है या फैल गई है। कॉरोना के समय बकरी का दूध बहुत ही कीमत पर बिक गया था। अब यह उपरोक्त सारे धंधे किसानी में जुड़ गए हैं । इसके अतिरिक्त किसान फूलों की खेती तथा बीज उत्पादन मैं भी लग गए हैं। गोवंश के उपयोगिता को ध्यान में रखते हुए गोवंश संरक्षण भी अपना एक महत्व रखने लगा है। गोवंश के मूत्र से लेकर गोबर तक की उपयोगिता बढ़ चुकी है। मध्य प्रदेश जैसे राज्य में cow कैबिनेट भी गठित हो चुकी है । किसान और समाज दोनों स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो चुका है। खेती में अब परंपरागत प्रणाली को भी एक पूरक प्रणाली के रूप में मान्यता मिलती जा रही है और उसका महत्व बढ़ता जा रहा है। प्राकृतिक खेती की ओर सरकार एवं किसानों का रुझान बढ़ता जा रहा है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment