2.To get rid of from pest problems with minimum expenditure and least disturbance to the community health, environment, ecosystem, biodiversity ,life, nature and society is called as IPM.
सामुदायिक स्वास्थ्य, पर्यावरण ,पारिस्थितिक तंत्र, जैव विविधता, जीवन, प्रकृति और समाज को कम से काम बाधित करते हुए कम से कम खर्चे में हानिकारक जीवों की समस्याओं से छुटकारा प्राप्त करना आईपीएम कहलाता है जिसमें हानिकारक जीवों के प्रबंधन की सभी विधियां जिसमें रासायनिक विधि को सिर्फ कालीन स्थिति के निपटान हेतु प्रयोग किया जाता है तथा अन्य विधियों को समेकित रूप से प्रयोग करके फसल पारिस्थितिक तंत्र में हानिकारक जीवो की संख्या को आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखा जाता है।
3.Integrated Pest Management (IPM)is an integrated or combined or super concept of farming including crop production, protection, management, marketing,and trade from seed to end use of agricultural commodities or produce with due care of nature and society.
4.IPM is not confined only up to plant protection but it is a concept of complete crop management including crop production protection , marketing and trade etc.
5. आई पी एम सिर्फ फसल सुरक्षा अथवा वनस्पति संरक्षण तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह संपूर्ण फसल उत्पादन पद्धति प्रबंधन की एक विचारधारा है ।
6. आईपीएम प्रकृति और समाज का ध्यान रखते हुए बीज से लेकर फसलों के उत्पादों के अंतिम प्रयोग तक की फसल उत्पादन, फसल रक्षा ,फसल प्रबंधन ,फसल विपणन, व्यापार आदि गतिविधियों एवं विचारधाराओं को शामिल करते हुए खेती करने की एक समेकित ,बेहतर अथवा उच्च स्तरीय विचारधारा अथवा पद्धति है जिसमें कम से कम खर्च में तथा रसायनों का कम से कम अथवा प्रयोग ना करते हुए प्रकृति और समाज को कम से काम बाधित करते हुए फसल उत्पादन, फसल रक्षा की सभी विधियों को आवश्यकता अनुसार समेकित रूप से प्रयोग करते हुए फसल पारिस्थितिक तंत्र में हानिकारक जीवों की संख्या को आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखते हुए खाने के लिए सुरक्षित तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन किया जाता है तथा सुरक्षित भोजन के साथ खाद्य सुरक्षा तथा समाज व प्रकृति के बीच सामंजस सुनिश्चित किया जाता है ।
No comments:
Post a Comment