Tuesday, September 21, 2021

किसी भी कार्यक्रम या विचारधारा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन हेतु अपनाए जाने वाली रणनीति मैं अपनाए जाने वाले प्रमुख घटकों का प्रयोग

किसी भी वैज्ञानिक, राजनीतिक, सामाजिक, कार्यक्रम अथवा विचारधारा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु एक मजबूत ,राजनीतिक एवं प्रशासनिक इच्छाशक्ति एवं समर्थन, सही विजन, टीम भावना के साथ काम करने का जज्बा, पूर्व सक्रियता, किसी भी कीमत पर एवं किसी भी तरीके से मौजूद संसाधनों से ही सभी भागीदारों को जागरुक एवं प्रेरित करते हुए सही उद्देश्यों के साथ सफलता प्राप्त करने के लिए अपनाई जाने वाली रणनीति मैं अपनाए जाने वाले  प्रमुख घटकों में कुछ प्रमुख घटक है l
  उपरोक्त घटकों को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्ष 20 2O कोरोना महामारी के निपटान हेतु अपनाई गई रणनीति में प्रयोग किए थे  l यह सभी प्रकार के घटक या तरीके फसलों में आई पी एम के सुचार रूप से क्रियान्वयन हेतु भी प्रयोग किए जा सकते हैं l
    माननीय प्रधानमंत्री के द्वारा कोरोना महामारी के निपटान हेतु अपनाई गई उपरोक्त रणनीति से हमें यह सीख मिलती है कि जब बिना दवाई के हम करो ना जैसी महामारी का सामना कर सकते हैं और उसका सुचारू रूप से निपटान कर सकते हैं तो हम आईपी एम का क्रियान्वयन भी बिना आईपी एम इनपुट के भी कर सकते हैं जरूरत है एक प्रबल इच्छा शक्ति, सही मार्गदर्शन सहयोग एवं समन्वय की एवं  सही रणनीति को, सही फसलों पर ,सही Pests  पर ,तरीके के साथ, सही समय पर प्रयोग करने की l
  आईपीएम अथवा अन्य किसी भी विचारधारा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने हेतु सबका साथ एवं सब का प्रयास बहुत ही जरूरी है l अर्थात सभी आईपीएम के भागीदारों का साथ एवं सामूहिक प्रयास अति आवश्यक हैं l...

No comments:

Post a Comment