1. हानिकारक और लाभदायक कीटो को आकर्षित अथवा दूर भगाने के लिए l
2. हानिकारक कीटों के प्रबंधन हेतु l
3 .खेत के सूक्ष्म पारिस्थितिक तंत्र को लाभदायक जीव हितेषी बनाने में सहायक होता है जोकि लाभदायक जीवों के संरक्षण में सहायक होता है l
4. लाभदायक एवं हानिकारक जीवो के आवासीय क्षेत्र को अथवा हैबिटेट को उनके लिए अनुकूल बनाने में सहायक हो ना l
5. खेत की भूमि मैं पाए जाने वाले पोषक तत्वों के संतुलन बनाने में सहायक हो ना l
6. खरपतवार नियंत्रण में सहायक होना l
7. किसानों की अतिरिक्त आमदनी करने में मदद करना l
8. कुछ फसलों में चिड़ियों के लिए लंबी फसलें मचान का काम करते हैं इससे मुख्य फसल बच जाती है क्योंकि इन चिड़ियों का नुकसान लंबी फसलों पर ही होता है और छोटी फसलें बच जाती हैं l.
9. गैर सीजन बगैर क्षेत्र के पौधे आपस में नहीं लगाना चाहिए
सह फसलों को किस हिसाब से लगाना चाहिए:-
1. एक ही फैमिली की सह फसलों को साथ-साथ नहीं लगाना चाहिए l
2. पानी की जरूरत के हिसाब से सह फसलों को लगाना चाहिए अर्थात ज्यादा पानी की जरूरत वाली फसलों के साथ कम पानी वाली फसलों को नहीं लगाना चाहिए l
3. सिंचाई की सुविधा के हिसाब से लगाना चाहिए अर्थात कई बार ड्रिप इरिगेशन सिस्टम के साथ कम ज्यादा पानी की चाहने वाली फसलों को लगा सकते हैं l
4. परिपक्वता के समय के अनुसार या कटाई के समय के अनुसार फसलों को लगाना चाहिए l
5. न्यूट्रिएंट्स balancing के हिसाब से फसलों l
को लगाना चाहिए
सहफसलों की खेती के कुछ उदाहरण:----
1. पत्तेदार सब्जियों के साथ मक्का लगा सकते हैं
2. सुगंध वाली फसलों जैसे पुदीना लहसुन प्याज आदि को मुख्य फसलों के बीच में लगाना चाहिए
3. टमाटर के बीच में धनिया लगा सकते हैं
4. टमाटर के बीच में गेंदा लगाने से जमीन से नीचे पाए जाने वाले निमेटोड का नियंत्रण होता है
5. लंबी फसलों के नीचे छाया पसंद करने वाली फसलों को लगाया जा सकता है l
6. घीया तोरी के नीचे पालक धनिया लगा सकते हैं
7. टमाटर व धनिया को एक साथ लगाया जा सकता है l
8. रोटी वाली अर्थात सीरियल फसलों के साथ दाल वाली फसलें से फसलों के रूप में नहीं लेनी चाहिए l
9.
No comments:
Post a Comment