2. फसल पारिस्थितिक तंत्र मैं पाए जाने वाले सभी जीव हानिकारक अथवा फसलों को नुकसान पहुंचाने वाले नहीं होते हैं l
3 सभी हानिकारक जीवो अथवा (Pests) को नियंत्रित नहीं करना चाहिए l
4. कैलेंडर पर आधारित फसलों पर रसायनिक कीटनाशकों का छिड़काव फसल उत्पादन हेतु न तो आवश्यक होता है और ना ही लाभदायक होता हैl
5. जैविक कारकों की तुलना में अजैविक कारक फसल उत्पादन को अधिक हानि पहुंचाते हैंl
6. फसल पारिस्थितिक तंत्र में ऐसे जीव बहुतायत संख्या में पाए जाते हैं जो हानिकारक जीवो अथवा पेस्ट की संख्या की वृद्धि पर नियंत्रण करके उसे आर्थिक हानि स्तर के नीचे रखने में सहायक होते हैंl
7. पौधों के प्रत्येक भाग उनकी आवश्यकता से अधिक मात्रा में मौजूद होते हैं l
8. पौधों में जैविक व अजैविक आक्रमण को कुछ हद तक सहन करने की क्षमता होती है l
9. हानिकारक जीवो की सतत निगरानी मात्र से ही कीटनाशकों के प्रयोग को काफी हद तक कम किया जा सकता है l
10. आई पीएम का लक्ष्य रसायनिक कीटनाशकों के प्रयोग को सीमित करना है और जैविक कीटनाशकों के प्रयोग को बढ़ावा देना है l
11. प्रकृति की अपनी व्यवस्था है जिसमें बिना विशेष कारण के व्यवधान डालना उचित नहीं है l
12. आईपीएम अपनाने हेतु कृपया लोगों को प्रेरित करें ,शिक्षित करें एवं इसकी सुविधा प्रदान करें l
13. कृष को और अपने स्वयं के अनुभव से शिक्षा लें l
14. आईपीएम तकनीक और उसके लक्ष्य को जन-जन तक पहुंचाएंl
15 आईपी एम में सूचना प्रौद्योगिकी आधारित तकनीकों को शामिल करें l
16. सप्ताह में एक बार खेतों की निगरानी अवश्य करें ताकि वास्तविक स्थिति पर आधारित रणनीति बनाई जा सके l
17. फसलों में मित्र जीवो का खेतों में संरक्षण किया जाए l
18. कृषकों को उनके खेतों के विषय में पर्याप्त जानकारी दी जाए l
19 .IPM कृष को, सरकार, कृषि प्रचार एवं प्रसार कार्यकर्ताओं ,और कृषि वैज्ञानिकों का संयुक्त और सम्मिलित प्रयास है l
20.
.
No comments:
Post a Comment