Friday, December 24, 2021

Zero budget based natural farming

जीरो बजट पर आधारित प्राकृतिक खेती देसी गाय के गोबर एवं मूत्र पर आधारित होती है इस खेती में देसी गाय के गोबर व मूत्र से जीवामृत, घन जीवामृत तथा जामन वीजा मृत बनाया जाता है इनका खेत में उपयोग करने से मिट्टी में पोषक तत्वों की वृद्धि के साथ-साथ जैविक गतिविधियों का विस्तार होता है  l जीवामृत का एक महीने में दो बार खेतों में छिड़काव किया जाता है l इस प्रकार की खेती में फसल के अवशेष डीकंपोज होकर ऑर्गेनिक कार्बन बनाते हैं जो मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ाता है l जीरो बजट पर आधारित प्राकृतिक खेती प्रकृति में चल रही फसल उत्पादन व फसल सुरक्षा तथा फसल प्रबंधन के सिद्धांत पर आधारित है l

No comments:

Post a Comment