(2016- to 2023)
,(. )
Integrated Pest Management (IPM)---My Professional Soul
*Concept & difinition
*Philosophy
*Suitch over to Natural Farming
*Future Vision of Integrated pest management $ Natural Farming.
----------_-------------------++-+-----------------------------++++
आईपीएम से संबंधित स्वयं के कुछ अनुभव
1.कीटनाशकों के बगैर खेती की जा सकती है
परंतु कीटों के बगैर खेती नहीं की जा सकती
2. No first use of chemicals in Agriculture
3. जब दवाई के बगैर कोरोना का मैनेजमेंट किया जा सकता है तो रासायनिक कीटनाशकों के बगैर हानिकारक जीवो का प्रबंधन भी आईपीएम के क्रियान्वयन से किया जा सकता है बस जरूरत है एक मजबूत प्रशासनिक,राजनीतिक सामाजिक और वैज्ञानिक सहयोग एवं तीव्र इच्छा शक्ति की, टीम भावना के साथ काम करने की, पूर्व सक्रियता के साथ किसी भी कीमत तथा किसी भी तरीके से मौजूद संसाधनों के द्वारा वंचित उद्देश्यों को प्राप्त करने की, रणनीति अपनाकर ।
4. जब तक काम चलता हो हो गीजा से
तब तक बचना चाहिए दवा से
5.Feed the soil not to the plant.
6.Make the soil strong.
7. भूख ही मजहब है इस दुनिया का
बाकी हकीकत कोई नहीं
8. रसायनों के अंधाधुंध इस्तेमाल से क्षतिग्रस्त हुए फसल पारिस्थितिक का पुनर्स्थापना करना आईपीएम प्राकृतिक खेती का एक मुख्य बिंदु है इससे फसल पर्यावरण जैव विविधता का संरक्षण होता है। फसल में मौजूद विभिन्न प्रकार के लाभदायक एवं हानिकारक जीवों की विविधता के हिसाब से खेती करना आईपीएल तथा प्राकृतिक खेती की प्रमुख आवश्यकता है।
9. समाज व पारिस्थितिकी तंत्र तथा मौजूद प्राकृतिक संसाधनों के हिसाब से खेती करना भी आईपीएम का प्रमुख कार्य बिंदु है।
10. हमारे हिसाब से फसलों के पारिस्थितिक तंत्र था उसमें पाए जाने वाले सभी कारकों की सतत निगरानी , आकलन एवं विश्लेषण के द्वारा निकल गए निष्कर्ष के अनुसार फसलों में गतिविधियां करने से रसायनों का लगभग50% प्रयोग कम किया जा सकता है और सफलतापूर्वक सामान्य रूप से खेती की जा सकती है।,,
------------------------------------------------------------------------
आई पी एम का फंडा
आओ सुनाएं तुम्हें आईपीएम का फंडा
यह नहीं कोई मामूली फंडा और यह भी नहीं कोई मामूली बंदा
इस फंडे मैं छुपा है जिंदगी का फलसफा
जिंदगी के हर मुद्दे से जुड़ा है यह आईपीएम का फंडा
खेत से जुड़ा है, समाज से जुड़ा है,प्रकृति से जुड़ा है, यह आईपीएम का फंडा
जहर मुक्त खेती और रोग मुक्त समाज
यही है आईपीएम फंडे के प्रयास
क्षति, जल ,पावक, गगन समीरा
पंचतत्व मिल बना शरीरा
आईपीएम रखता इनको प्रदूषण मुक्त
इसीलिए आईपीएम फंडा
है जीवन का सूत्र
मिट्टी को सशक्त बनाता है और उर्वरा शक्ति बढ़ाता है
खाद्य सुरक्षा देता है भोजन को स्वस्थ बनाता है
कृषकों को आत्महत्याओं से बचाता है
और उनको संपन्न बनता है इसीलिए आईपीएम फंडा कहलाता है
विज्ञान है यह खेती का दर्शन है यह जीवन का विचारधारा है यह सुरक्षित भोजन ऊ गाने के साथ खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने की ।
खेती में रसायन रहित विधियों को बढ़ावा देता है यह फंडा कीट और बीमारियों की आपात स्थिति से निपटान हेतु रसायनों के अंतिम उपयोग को बताता है यह फंडा और
इसीलिए फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा मैं सफलता दिलाता है यह फंडा।
................
No comments:
Post a Comment