1. एग्रोइकोसिस्टम सक्रिय रखना तथा संरक्षित रखना l
2. प्रकृति में चल रही फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की पद्धतियों को स्टडी करना तथा उनका प्रयोग फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा में करना l
3. फसल रक्षा एवं फसल उत्पादन मैं रसायनों का उपयोग कम करना अथवा बिल्कुल ना करना
4. जमीन की उर्वरा शक्ति तथा उससे जुड़े हुए कारकों को जीवित व बरकरार रखना l
5. जमीन की प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखनाl
6. पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व को कायम रखना हेतु मिट्टी पानी कार्बन कॉस्मिक ऊर्जा तथा हवा के अस्तित्व को कायम रखना उन को सुरक्षित एवं संरक्षित रखना l
7. रासायनिक खेती के द्वारा रसायनों के दुष्प्रभावों से क्षतिग्रस्त हुए फसल पर्यावरण या फसल पारिस्थितिक तंत्र का पुनर्स्थापना करना और उसको क्रियाशील रखना प्राकृतिक खेती का एक वैज्ञानिक सिद्धांत है l
8. प्राकृतिक खेती भूमि के नीचे पाए जाने वाले पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले विभिन्न सूक्ष्म जीवों के संरक्षण एवं उनकी वृद्धि में सहायक होती है l
9. देसी गाय से प्राप्त मूत्र एवं गोवर तथा उन से बने हुए विभिन्न प्रकार के इनपुट जैसे जीवामृत, घन जीवामृत आदि प्राकृतिक खेती के प्रमुख inputs हैl इसके अतिरिक्त जमीन में पाया जाने वाला देसी केचआ
भी प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने में अपना विशेष योगदान रखता है यह जमीन को पोला बनाता है जिससे पानी तथा खेती के लिए आवश्यक तत्व जमीन के नीचे पहुंच जाते हैं और वह पौधों की जड़ों को उपलब्ध करा दिए जाते हैं इसके अलावा यह केचुआ पानी के संरक्षण में अपना विशेष महत्त्व देता है यह एक प्रकार का प्राकृतिक वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की तरह कार्य करता है l गाय तथा केचुआ के अलावा खेतों में पाए जाने वाले खरपतवार ओं की खेतों में ही मल्चिंग अथवा आच्छादन से माइक्रोक्लाइमेट विकसित होता है तथा इन खरपतवार ओं फसल अवशेषों के क्षेत्रों में ही विघटन होने से या समझाने से विभिन्न प्रकार के लाभदायक बैक्टीरिया अथवा जीवाणु पैदा होते हैं जो जमीन के अंदर जाते हैं और पौधों या फसल को पैदा करने के लिए जमीन की उर्वरा शक्ति को बढ़ाते हैं l मिट्टी जल जैविक कार्बन विभिन्न प्रकार की गैस जैसे नाइट्रोजन ऑक्सीजन आदि तथा सूर्य ऊर्जा आदि भी प्राकृतिक खेती करने में अपना योगदान देते हैं l प्रकृति में फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की एक विशेष प्रकार की पद्धति या सिस्टम पारिस्थितिक तंत्र में चलता रहता है जिसको स्टडी करने से या जिसका अध्ययन करने से और उसका उपयोग करने से प्राकृतिक खेती करने में सहायता मिलती है lLet nature must behave like nature while doing farming is the principle of Natural Farming.
No comments:
Post a Comment