Wednesday, November 10, 2021

आईपीएम केकुछ दार्शनिक सिद्धांत

1. एग्रोइकोसिस्टम को सक्रिय एवं संरक्षित रखना l
2. प्रकृति में चल रही फसल उत्पादन फसल रक्षा एवं फसल प्रबंधन की पद्धतियों को अध्ययन करना एवं उनका प्रयोग करना l
3. फसल उत्पादन व फसल रक्षा तथा फसल प्रबंधन हेतु रसायनिक को का इस्तेमाल को कम करना या बिल्कुल ना करना l
4. जमीन की उर्वरा शक्ति को  एवं प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखना l
5. खेती करते समय ऐसी कोई गतिविधि अथवा विधि शामिल नहीं करना जिसका सामुदायिक स्वास्थ ,पर्यावरण ,पारिस्थितिकी तंत्र, जैव विविधता ,प्रकृति व उसके संसाधनों तथा समाज पर कोई विपरीत प्रभाव पड़ता हो l

No comments:

Post a Comment