To describe,define and relate IPM with different perspectives related with life ,nature and society,policy,climate , environment ,ecosystem biodiversity , economics , religion and spirituality etc is called as IPM philosophy deals with deep thinking about a subject as it is the mother of all subjects.
आजकल के सामाजिक ,सांस्कृतिक, आर्थिक, प्राकृतिक, व्यापारिक, धार्मिक, राजनैतिक,, नीति एवं जलवायु संबंधी मुद्दों तथा पारिस्थितिक तंत्र आदि के बदलते हुए परिवेश एवं परिपेक्ष में आईपीएम की विवेचना करना, चिंतन करना एवं आई पीएम का जीवन के विभिन्न क्षेत्रों से संबंध स्थापित करना तथा आईपीएम को परिभाषित करना ही आईपीएम फिलासफी कहलाता है l
आई पीएम नासिजीव प्रबंधन का एक प्रो एनवायरनमेंट , प्रो नेचर एवं प्रो सोसाइटी तरीका है l
किसी भी विचारधारा एवं आईपीएम आईपीएम का क्रियान्वयन करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए की विकास को कभी विनाशकारी ना बनने दिया जाए l हमें यह ध्यान रखना पड़ेगा की विज्ञान व नवीनतम तकनीकों के इस्तेमाल से मिल रही सुविधाएं पर्यावरण, प्रकृति, मानव समाज ,जैव विविधता तथा पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं अतः हमें किसी भी वैज्ञानिक विचारधारा या उससे जुड़ी हुई तकनीको एवं विधियों को इस प्रकार से प्रयोग करें जिनसे उनका प्रकृति ,समाज, पर्यावरण, जैव विविधता तथा पारिस्थितिक तंत्र ऊपर विपरीत प्रभाव ना पड़े l अतः आईपीएम या अन्य किसी विचारधारा को इस्तेमाल करने हेतु प्रकृति, समाज, पर्यावरण हितेषी विधियों का ही प्रयोग किया जाए l
विज्ञान के नवीनतम उपहारों को मानव समाज व प्रकृति की कसौटी पर अवश्य परखा जाए l
सभी विभागों में स्टाफ की कमी को ध्यान में रखते हुए आईपीएम के क्रियान्वयन हेतु जनभागीदारी को वरीयता दी जाए तथा खेती से जुड़े हुए सभी किसानों खेतिहर मजदूरों को आईपीएम क्रियान्वयन एवं उससे संबंधित मशीनों तथा कीटनाशकों के उपयोग के बारे में प्रवीण या निपुण किया जाए या बनाया जाए l
सबका साथ ,सबका विकास ,सबका विश्वास और सब का प्रयास वाले प्रधानमंत्री जी के मंत्र को आईपीएम क्रियान्वयन हेतु प्रयोग में लाया जा सकता है l
Philosophy is a logical argument towards new direction whreas Science is evidenced by supportive scientific data toward objectives or goal.
IPM includes not only the management of pests population but also the management of total crop health, management or conservation of the population of be beneficial organisms found in Agroecosystem/total biodiversity found in Agroecosystem,organic carbon found in soil, population microorganisms available in soil,soil moisture,waterlevel in soil etc .Thus IPM is a total process of crop production, protection, management marketing and even up to consumption of agricultural commodities.
Philosophy consists of two words Viz
Philos means प्यार ,मोहब्बत, इश्क, लव, प्रेम
Sophia means wisdom,knowledge, विवेक समझदारी ,सही गलत के बीच अंतर स्थापित करने की क्षमता, अर्थात पढ़ना ,लिखना ,बात करना ,सीखना ,अवलोकन करना, सोचना अथवा चिंतन करना ,मनन करना दार्शनिकों की हावी hoby होती है .।
No comments:
Post a Comment