Friday, November 26, 2021

IPM की एक संक्षिप्त परिभाषा l

आई पी एम नासि जीव प्रबंधन का एक जैव पारिस्थितिकी य एवं पर्यावरण अनुकूल या पर्यावरण हितैषी दृष्टिकोण है या एक प्रकार की विचारधारा है जिसमें Nashi jeevaun की संख्या को फसल पारिस्थितिक तंत्र में आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखा जाता है l इसके लिए नासि जीव प्रबंधन की मौजूदा विधियों को समेकित रूप से प्रयोग करते हुए जिसमें रसायनिक विधियों के प्रयोग को अंतिम विकल्प के रूप में सिर्फ आपातकालीन स्थिति के निपटान हेतु प्रयोग करने की सिफारिश की जाती है तथा अन्य वनस्पति तथा जैविक विधियों आदि को वरीयता पूर्वक प्रयोग करने की सिफारिश की जाती है  l

No comments:

Post a Comment