Friday, November 19, 2021

किसी भी विचारधारा को कैसे इंप्लीमेंट करें

दोस्तों यह बात मैंने पहले कई बार बताई है कि एकीकृत नाशि जीव प्रबंधन अथवा आईपीएम एक प्रकार की विचारधारा है और किसी भी विचारधारा को सुचारू रूप से क्रियान्वयन करने के लिए या बढ़ावा देने के लिए विचारधारा से संबंधित सभी भागीदारों को विचारधारा से संबंधित संपूर्ण जानकारी का ज्ञान होना अति आवश्यक है l इसके साथ साथ विचारधारा को क्रियान्वयन करने के लिए अपने आप को स्वेच्छा अनुसार सही नियत से संपूर्ण रुप से तैयार रखना भी अति आवश्यक है जिसके लिए संपूर्ण भागीदारों को एक नियत और सोच के साथ विचारधारा से जुड़े हुए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एक ही दिशा में प्रयत्न करना अति आवश्यक है l जिसके लिए सामूहिक भागीदारी , सामूहिक जनशक्ति ,एकजुटता ,प्रबंध कौशल, सबका साथ एवं सब का प्रयास भी अति आवश्यक है l विज्ञान, सरकार एवं समाज को एक साथ मिलकर काम करने से किसी भी विचारधारा को क्रियान्वयन करने से वांछित परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं  l वैज्ञानिकों के द्वारा  सही तकनीको की खोज करना  , सरकार के द्वारा विचारधारा के क्रियान्वयन हेतु सही एवं हितकारी नीतियां बनाना एवं किसानों तथा अन्य भागीदारों के द्वारा विचारधारा को सही तरीके से सही समय पर प्रयोग करना भी अति आवश्यक है l
    सरकार एवं समाज को रसायनिक कीटनाशकों एवं फटलाइजर के दुष्परिणामों के प्रति सचेत रहते हुए आई पीएम का क्रियान्वयन करना चाहिए एवं करवाना चाहिए l सरकार एवं समाज को पर्यावरण प्रकृति एवं प्रकृति के संसाधनों तथा समाज के अन्य घटकों के प्रति संपूर्ण सहानुभूति रखते हुए आईपीएम का क्रियान्वयन करना चाहिए l
रसायनिक कीटनाशकों को वरीयता पूर्वक प्रयोग करने वाली मानसिकता मैं परिवर्तन लाना, फसल पर्यावरण या फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले सभी जीवो के प्रति सहानुभूति रखना, फसल

 पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले सभी जिओ के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना तथा आईपीएल को क्रियान्वयन करने हेतु हेतु जैविक आईपीएम इनपुट की उपलब्धता किसानों के द्वार पर सुनिश्चित करना पीएम को क्रियान्वित करने के कुछ महत्वपूर्ण आवश्यकताएं है l
 आईपीएम से संबंधित सभी भागीदारों के बीच आई पीएम के अंधाधुंध प्रयोग से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता पैदा करना उनको शिक्षित करना प्रेरित करना तथा नॉन केमिकल आई पीएम इनपुट को प्रयोग हेतु सक्षम बनाना आईपीएम क्रियान्वयन करने की कुछ प्रमुख आवश्यकता है l
   फसल में पाए जाने वाले सभी हानिकारक जीवो की संख्या का आकलन नियमित या रेगुलर निगरानी कार्यक्रम के द्वारा करके एग्रोइकोसिस्टम एनालिसिस के द्वारा फसल में अपनाए जाने वाली गतिविधियों के विषय में निर्णय लेना भी आई पी एम के क्रियान्वयन की मुख्य आवश्यकता है जिसमें रसायनिक इनपुट के प्रयोग को अंतिम विकल्प के रूप में सिर्फ आपातकालीन स्थिति के निपटान हेतु जानकारी प्राप्त होती है तथा रसायनिक कीटनाशकों के न्यायोचित प्रयोग करने में मदद मिलती है l

No comments:

Post a Comment