2. जमीन की मिट्टी जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने वाले जमीन में पाए जाने वालेHumus नामक जैव पदार्थ का महासागर है l
3. Humus का निर्माण अनंत करोड़ बैक्टीरिया के द्वारा पौधों के अवशेषों के विघटन से होता है l
4. हवा पानी एवं नाइट्रोजन का महासागर है l
5. कार्बन डाइऑक्साइड एवं पानी सहायता से पौधे क्लोरोफिल तथा सौर ऊर्जा से प्राप्त प्रकाश की सहायता से भोजन का निर्माण करते हैं यह भोजन कच्ची शर्कर के रूप में पौधों को प्रत्येक भाग मैं जाता है l
6. फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले जैव विविधता फसलों के लिए परागण क्रिया में मदद करते हैं तथा हानिकारक जीवो की संख्या को नियंत्रित करने में अथवा प्रबंधन करने में मदद करती है l
7. खरपतवार हमेशा हानिकारक नहीं होते कभी हुए लाभदायक भी होते हैं खरपतवार ओं को फसल पर्यावरण में आच्छादन करने से जमीन में नमी का संरक्षण रहता है तथा अनंत संख्या में पाए जाने वाले सूक्ष्म जीवों के द्वारा ह्यूमस का निर्माण होता है जो भूमि की उर्वरा शक्ति को बढ़ाने में मदद करता हैl अतः खरपतवार ओं का नियंत्रण करते समय चीज को सुनिश्चित कर लेना चाहिए की खरपतवार ओं से कितनी हानि हो सकती है और क्या यह खरपतवार फसल पर्यावरण में पौधों के लिए भोजन के लिए प्रतिस्पर्धा के रूप में तो व्यवहार तो नहीं करेंगे l
8.
No comments:
Post a Comment