Tuesday, May 19, 2020

कैसी हो आजकल के फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा की विचारधारा

आजकल के सामाजिक ,आर्थिक ,प्राकृतिक एवं पर्यावरण परिपेक्ष में फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा की विचारधारा पर्यावरण, प्रकृति ,समाज हितेषी लाभकारी तथा मांग पर आधारित होने के साथ-साथ सुरक्षित, स्थाई, रोजगार प्रदान करने वाली, आय को बढ़ाने वाली एवं समाज व प्रकृति व जीवन के बीच सामंजस्य स्थापित करने वाली होनी चाहिए जिससे आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक, प्राकृतिक, पर्यावरण ,पारिस्थितिकी तंत्र विकास भी हो, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति मैं सुधार एवं बढ़ोतरी हो तथा इसके साथ साथ हमारे मजदूर भाइयों को रोजगार के अवसर प्रदान करने वाली भी हो l आज के परिवेश एवं  परिदृश्य  को देखते हुए आई पीएम  को इंटीग्रेटेड फार्मिंग मैं बदलने की परम आवश्यकता है इसके लिए खेती के साथ-साथ खेती पर आधारित व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की परम आवश्यकता है जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके l  रसायनिक व  असुरक्षित खेती को सुरक्षित खेती में परिवर्तित करने के लिए रसायनिक खेती को रसायन रहित जैविक खेती अथवा ऑर्गेनिक फार्मिंग में परिवर्तित करने की परम आवश्यकता है l इसके लिए वर्तमान वैज्ञानिक खेती के साथ-साथ पारंपरिक रसायन रहित खेती को बढ़ावा देना चाहिए जिससे सुरक्षित खेती के साथ-साथ पर्यावरण , प्रकृति ,स्वास्थ्य, प्राकृतिक संसाधनों का  संरक्षण भी किया जा सके l

No comments:

Post a Comment