Thursday, May 21, 2020
अब क्या करें IPMऔर जैविक खेती या ऑर्गेनिक खेती की ओर बढ़ने के लिए
दोस्तों --इंटीग्रेटेड पेस्ट मैनेजमेंट और जैविक खेती या ऑर्गेनिक फार्मिंग के लिए बहुत सारी रिसर्च या शोध कार्य तथा तकनीकों का विकास हो चुका है जिसमें काफी सारी तकनीकों को फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा की गतिविधियों एवं प्रैक्टिसेज के रूप में धरातल पर भी उतार लिया गया है l इन तकनीकों को कृषकों के बीच में और अधिक प्रचार एवं प्रसार हेतु अब आवश्यक है कि इन तकनीकों को क्रियान्वयन करने के लिए जरूरी inputs बनाने की विधियों का सरलीकरण किया जाए एवं उनका उत्पादन कृषकों के द्वार पर उनके गांवों में या ब्लॉक स्तर पर शुरू किया जाए जिससे उनकी उपलब्धता कृषकों को सुनिश्चित हो सके l इसके लिए कृष को के परिवारों के अनइंप्लॉयड graduates या बच्चों को IPM and organic farming के inputs के उत्पादन की ट्रेनिंग अथवा प्रशिक्षण दिया जाए और सरकार द्वारा ब्लॉक स्तर पर आईपीएम सेवा केंद्र या छोटी-छोटी दुकान स्थापित किए जाएं l जहां से कृषक भाई इनकी खरीद एक सस्ते दामों पर कर सकें और उनका उपयोग अपनी खेती में फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा के लिए कर सकेंl इसके लिए IPM inputs के उत्पादन हेतु एस ओ पी मैंने स्वयं अपने रिटायरमेंट से पहले बनाकर डायरेक्टरेट ऑफ प्लांट प्रोटक्शन ,क्वॉरेंटाइन एंड स्टोरेज को प्रस्तुत कर दिया था l इसी प्रकार का SOPऑर्गेनिक फार्मिंग से संबंधित विभागों के द्वारा बनाए जाएं तथा तथा गांव के बेरोजगार ग्रेजुएट graduates डायरेक्टरेट ऑफ प्लांट प्रोटक्शन , क्वॉरेंटाइन एंड स्टोरेज के द्वारा आईपीएम इनपुट के उत्पादन पर तथा ऑर्गेनिक फार्मिंग से संबंधित विभागों के द्वारा ऑर्गेनिक फार्मिंग से संबंधित इनपुट के उत्पादन हेतु प्रशिक्षित किया जाए और दोनों तरीकों के inputs को ब्लॉक स्तर पर या ग्राम स्तर पर स्थापित किए गए आईपीएम सेवा केंद्रों के द्वारा कृषकों को सस्ते से सस्ते मूल पर उपलब्ध करवाए जाएं जिससे कृषक भाई उनका
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment