Thursday, May 21, 2020

आईपीएम के क्रियान्वयन हेतु IPM के भागीदारों में IPM निपुणता का विकास I PM skill Development among IPM stakeholders

किसी भी व्यक्ति   मैं किसी विशेष कार्य करने की क्षमता एवं योग्यता को निपुणता कहते हैं l आई पीएम के क्रियान्वयन हेतु IPM  के विभिन्न भागीदारों में निम्न प्रकार की  निपुण ताऊ को विकसित  करने की परम आवश्यकता है l
1. आईपीएम के भागीदारों एवं कृषको की रसायनिक कीटनाशकों को समर्थन करने वाली मानसिकता में परिवर्तन लाना l
2. कृषकों एवं  आईपीएम के  अन्य भागीदारों में कम खर्चे में, कम से कम कीटनाशकों के प्रयोग के द्वारा, पर्यावरण, सामुदायिक स्वास्थ्य , पारिस्थितिक तंत्र, प्रकृति व उसके संसाधनों तथा समाज को न्यूनतम या बिल्कुल हानि ना पहुंचाते हुए भरपूर ,सुरक्षित भोजन एवं गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों  का उत्पादन करने की निपुणता को विकसित  करना l
3. कृषकों एवं IPM के अन्य भागीदारों में रसायनिक कीटनाशकों के दुष्परिणामों के बारे में जागरूकता लाना l
4. फसल पारिस्थितिक तंत्र में पाए जाने वाले सभी हानिकारक एवं लाभदायक जीवो की पहचान करने की क्षमता एवं योग्यता विकसित करना l
5.  कृषकों में फसल पर्यावरण में पाए जाने वाले सभी लाभ दायक जीवो को संरक्षण करने की क्षमता एवं योग्यता को विकसित करना l
6. सप्ताहिक तौर पर कृष को मैं फसल पारिस्थितिक तंत्र के विश्लेषण करने की क्षमता को विकसित करके फसलों के बारे में अपनाए जाने वाली क्रियाओं के क्रियान्वयन के बारे में निर्णय लेने की क्षमता को विकसित करना l
7. रसायनिक कीटनाशकों के प्रयोग को कम करने हेतु उनका न्यायोचित ढंग से प्रयोग करने तथा फसल में इनके उपयोग को कम से कम करने की निर्णायक क्षमता को विकसित करना 
8  अनुभव के आधार पर उन सभी आईपीएम प्रैक्टिसेज को जिसका जिनका पर्यावरण ,प्रकृति ,समाज और जैव विविधता आदि पर विपरीत प्रभाव पड़ता हो  के प्रयोग को या उपयोग को  फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा कार्यक्रम से निष्कासित करना या कम से कम करने की क्षमता को विकसित l
9. कृष को मैं फसल उत्पादन एवं फसल रक्षा की आधुनिक वैज्ञानिक एवं परंपरागत या ट्रेडिशनल टेक्निक्स को समेकित रूप से प्रयोग करने की क्षमता को विकसित करना l
10 . उपरोक्त सभी प्रकार की skills  को 
        Learning by doing and believing by seeing methods  के तरीके से विकसित करना  चाहिए l
11.  pest surveillance and monitoring and e pest Surveillance  की स्किल्स का कृष को में विकास करना l
12. जैव उर्वरक जैसे हरी खाद पशुओं  पर आधारित फसलों के अवशेषों  के द्वारा बनाई जाने वाली खाद bacteria AVN Anya microorganisms  ke dwara  Banai Jane Wale Khad केंचुआ खाद एवं जैविक आईपीएम इनपुट्स का गांव स्तर पर उत्पादन करने की क्षमता को गांव के बेरोजगार पढ़े लिखे ग्रेजुएट नौजवानों में विकसित करना l
13.Entrepreunership Development to ensure supply  of IPM inputs to the farmers.
14.IPM Farmers Field Schools  संचालन हेतु स्किल डेवलपमेंट करना या निपुणता का विकास करना l
15. कृष को मैं बीज शोधन संबंधी निपुणता का विकास करना l
16. कृषि उत्पादन एवं कृषि रक्षा हेतु प्राकृतिक संसाधनों का  संरक्षण  करने की क्षमता का विकास करना  l
17.


No comments:

Post a Comment