वह वनस्पति संरक्षण या प्लांट प्रोटक्शन जो किसानों की आर्थिक स्थिति तथा जीवन चर्या , पर्यावरण ,पारिस्थितिक तंत्र, प्रकृति व समाज को ध्यान में रखते हुए नहीं किया जाता है वह आईपीएम नहीं बल्कि साधारण रूप से प्लांट प्रोटक्शन कहलाता है l आईपीएम को स्वयं परिभाषित करने के लिए हमें आईपीएम की सभी गतिविधियों को समाज ,पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र एवं प्रकृति से जोड़कर अवश्य देखना चाहिए तथा इनके लिए हितेषी विधियों का प्रयोग करके ही आईपीएम को क्रियान्वयन करना चाहिए तथा आईपीएम को परिभाषित भी करना चाहिए l
दोस्तों ,किसी भी विचारधारा को समझ बूझ कर उसका सही मतलब समझ कर विवेकपूर्ण प्रतिक्रिया करने पर ही वांछित रिजल्ट या नतीजे प्राप्त किए जा सकते हैं l अतः IPM में विवेकपूर्ण निर्णय लेना अति आवश्यकता है lशीघ्र से शीघ्र बगैर सोचे समझे ,बगैर पारिस्थितिक तंत्र का विश्लेषण किए हुए निर्णय लेने से सही नतीजे प्राप्त नहीं होते हैं lआत: विवेकपूर्ण लेना IPM की मुख्य विचारधारा है l
आत :अपने अनुभव के आधार पर, अपने विवेक एवं अनुभव के आधार पर ही आईपीएम को परिभाषित किया जा सकता है
आज के सामाजिक ,आर्थिक ,प्राकृतिक ,पर्यावरणीय परिदृश्य एवं परिपेक्ष में स्वस्थ फसल उत्पादन एवं फसल सुरक्षा के तरीके सुरक्षित ,स्थाई ,लाभकारी, आय व व्यापार को बढ़ावा देने वाले तथा समाज व प्रकृति के बीच तालमेल रखने वाले व किसानों की जीवन शैली या जीवन स्तर में सुधार करने वाले और उसको सरलतम तथा सुगम बनाने वाले होने चाहिए l इन्हीं आवश्यकताओं के आधार पर आईपी m की विधियां का चयन किया जा सकता है एवं आईपीएम को परिभाषित भी करना चाहिए l इसके लिए हमें ट्रेडिशनल फॉर्मिंग से हटकर वैज्ञानिक एवं लाभकारी इंटीग्रेटेड फार्मिंग की तरफ रुख करना चाहिए और उसमें उपरोक्त सिद्धांतों के आधार पर IPM को क्रियान्वयन करके रसायनिक कीटनाशकों के उपयोग को कम करना चाहिए एवं कृषकों की आमदनी को बढ़ाना चाहिए साथ ही साथ पर्यावरण व प्रकृति के संसाधनों को सुरक्षित रखते हुए कृषकों के जीवन को सरल तरल एवं सुगम बनाना चाहिए l
एकीकृत नासि जीव प्रबंधन प्रकृति व समाज को नुकसान पहुंचाए बिना खेती करने का एक तरीका है या वनस्पति संरक्षण का एक तरीका है l यह एक प्रकार का कौशल विकास कार्यक्रम है जिसमें कृषकों व आईपीएम के अन्य भागीदारों मैं कम से कम लागत से कम से कम कीटनाशकों का प्रयोग करते हुए तथा सामुदायिक स्वास्थ्य ,पर्यावरण ,पारिस्थितिक तंत्र ,जैवविविधता , प्रकृति व समाज को कम से कम हानि पहुंचाते हुए , वनस्पति संरक्षण की सभी मौजूदा, संभावित ,समाज के द्वारा acceptable विधियों
को एक साथ सम्मिलित रूप से प्रयोग करके फसलों के हानिकारक जीवो की संख्या को फसल पारिस्थितिक तंत्र में आर्थिक हानि स्तर के नीचे सीमित रखते हुए भरपूर भोजन तथा खाद्य सुरक्षा के साथ-साथ खाने योग पर्याप्त सुरक्षित भोजन तथा व्यापार हेतु गुणवत्ता युक्त कृषि उत्पादों का उत्पादन करने की योग्यता प्रकृति और समाज में तालमेल के साथ इस प्रकार से विकसित की जाती है कि हमारे आसपास का पर्यावरण स्वक्ष , हरा भरा ,और जीवन को स्थाई रखने वाला बना रहे l तथा प्राकृतिक संतुलन कायम रहे l
No comments:
Post a Comment